खदान में ट्रक चालक पर खनन ठेकेदारों का हमला, ग्रामीणों ने जाम लगाकर किया हंगामा
खदान में ट्रक चालक पर खनन ठेकेदारों का हमला, ग्रामीणों ने जाम लगाकर किया हंगामा

खदान में ट्रक चालक पर खनन ठेकेदारों का हमला, ग्रामीणों ने जाम लगाकर किया हंगामा

हमीरपुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी गांव में खदान में खंड-10/20 में ट्रक चालक को जमकर पीटा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से ग्रामीण भड़क गये और बुधवार को ग्रामीणों ने बेरी मंडी स्थित जमा लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह जाम खुलवाया। पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। कुरारा क्षेत्र के बेरी गांव निवासी नरेश चन्द्र शुक्ला के पुत्र सुमित कुमार ने गांव स्थित मौरंग खदान खंड-10/20 में ट्रक लेकर गया था। मौरंग भरने को लेकर वहां विवाद हो गया तो खदान में मौजूद ठेकेदार और उसके गुर्गों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। आज गांव के दर्जनों लोगों ने इस घटना के विरोध में बेरी मंडी के पास जाम लगाकर हंगामा किया। घटना की सूचना पाते ही बेरी पुलिस चौकी इंचार्ज विवेक कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराकर जाम खुलवाया। इस घटना की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। घायल चालक के पिता ने बताया कि पुत्र ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। इसे खनन ठेकेदारों ने अपने गुर्गों के साथ मामूली विवाद में लाठी डंडे से हमला कर दिया है। कुरारा थानाध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in