कोविड वैक्सीन के आईएलआर स्टोर में निर्बाध बिजली आपूर्ति की करें व्यवस्था - सीडीओ
कोविड वैक्सीन के आईएलआर स्टोर में निर्बाध बिजली आपूर्ति की करें व्यवस्था - सीडीओ

कोविड वैक्सीन के आईएलआर स्टोर में निर्बाध बिजली आपूर्ति की करें व्यवस्था - सीडीओ

- जेनरेटर को खरीदकर बिजली 24 घंटे आपूर्ति करने के दिए अफसरों को निर्देश कानपुर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. महेंद्र कुमार ने शनिवार को कांशी राम संयुक्त स्मारक चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर में कोविड वैक्सीन को रखने के स्थान का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड वैक्सीन को रखने के लिए निर्माणाधीन कक्ष को देखा, कार्य चल रहा है। कार्य को युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। पूर्व से स्थापित कोल्ड चेन रुम में चार आईएलआर (आईस लाइंड रेफरिजीरेटर) रखे थे। जिसके विषय में बताया गया कि पांच और आईएलआर आने हैं। कोल्ड चेन मैनेजर धनंजय सिंह ने बताया गया कि इनमें लॉगर अभी लगेगा, जिससे इसका टेंप्रेचर निर्धारित से कम ज्यादा होने पर कोल्ड चेन हैंडलर को चला जाएगा। इससे समस्या का समाधान हो जाएगा। एक आईएलआर की क्षमता 225 लीटर बताई गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वैक्सीन को सुरक्षित रखने को निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए जेनरेटर की भी व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान परिसर में रखे बेड रखे देखकर हिदायत देते हुए कहा कि इस तरह से यह खराब हो जाएंगे, उनको प्रयोग करने के निर्देश उन्होंने जिम्मेदारी के प्रति उदासीन रैवया न अपनाए जाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान डॉ. पियूष मिश्रा, डॉ. दिनेश सचान व डॉ. एसके. सिंह उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in