कोविड-19 के कारण सिलेबस में एक साल के लिये 30 फीसदी की कटौती : सुशील
कोविड-19 के कारण सिलेबस में एक साल के लिये 30 फीसदी की कटौती : सुशील

कोविड-19 के कारण सिलेबस में एक साल के लिये 30 फीसदी की कटौती : सुशील

-सीबीएसई के चेयरमैन व डायरेक्टर एनसीआरटी के प्राचार्यों व शिक्षकों से 17 को करेंगे बातचीत हमीरपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। कोरोना महामारी को लेकर वर्ष 2020-21 सत्र के लिये सीबीएसई ने कक्षा नौ से बारहवी तक की वार्षिक परीक्षा के लिये सिलेबस को अब कम कर दिया है लेकिन ये कटौती सिर्फ एक साल के लिये ही की गयी है। विद्यार्थियों की इस समस्या को लेकर सीबीएसई के चेयरमैन मनोज आहूजा आईएएस एवं डा.एच सेनापति डायरेक्टर एनसीईआरटी प्राचार्यों और शिक्षकों से 17 जुलाई को एक आभाषी अभि विन्यास कार्यक्रम में बातचीत करेंगे। जिससे छात्रों की गुणवत्ता और सीखने के स्तर से समझौता किये बिना तर्क संगत पाठ्यक्रम के लेन देन में एकरूपता व मानकीकरण सुनिश्चित हो सके। केन्द्रीय विद्यालय में विज्ञान संचारक एवं सीबीएसई के सेंटर आफ एक्सीलेंस में संसाधक सुशील द्विवेदी ने रविवार को बताया कि सत्र 2020-21 में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौजूदा स्वास्थ्य आपात, ग्रामीण परिवेश दूरदराज के स्कूलों में आनलाइन शिक्षा की दिक्कतों और कोरोना के मनोवैज्ञानिक भय के वजह से विद्यार्थियों के अध्ययन में दिक्कतें आ रही है। इसके मद्देनजर घटे हुये पढ़ाई के घंटों की भरपाई करते हुये थ्योरी के अलावा प्रक्टिकल सिलेबस में युक्तिसंगत तीस फीसदी कमी की गयी है। लेकिन कोर कान्सेप्ट बरकरार रखा गया है। उन्होंने बताया कि पूरा चौप्टर हटाने के स्थान पर किसी चौप्टर के कुछ खास टापिक या थीम हटाया गया है। कोई ऐसा टापिक या थीम जो एक से ज्यादा चौप्टर में रिपीट हो रहा था या फिर ओवरलैप हो रहा था अथवा उससे जुड़ी जानकारी किसी दूसरे चैप्टर में मिल रही थी, उसे हटाया गया है। सिलेबस कटौती का यह पैमाना नौवीं से बारहवीं क्लास के लिये अपनाया गया है। उन्होंने बताया कि आठवीं क्लास और उससे नीचे के क्लास के लिये सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों को अपने हिसाब से सिलेबस में कटौती करने की भी छूट दी गयी है। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को जारी पत्र के अनुसार 17 जुलाई को दोपहर तीन बजे एक आभाषी अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छात्र और छात्राओं की गुणवत्ता व सीखने के स्तर से समझौता किये बिना तर्क संगत पाठ्यक्रम के लेन देन में एक रूपता मानकीकरण सुनिश्चित करने के लिये सीबीएसई के चेयरमैन मनोज अहूजा आईएएस तथा डायरेक्टर डा.एच सेनापति एनसीअआरटी के प्राचार्यों व शिक्षकों से बातचीत करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in