कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुपालन के साथ प्रेम मंदिर के खुले पट,देर सायं श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुपालन के साथ प्रेम मंदिर के खुले पट,देर सायं श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुपालन के साथ प्रेम मंदिर के खुले पट,देर सायं श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

मथुरा, 11 नवम्बर(हि.स.)। वृंदावन नगर का प्रसिद्ध प्रेममंदिर श्रद्धालुओं की मांग पर बुधवार खोल दिया गया है। लेकिन लेकिन हर श्रद्धालुओं को कोविड-19 की गाइड लाइन पालन करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश मिला और मंदिर के अंदर अधिक देर तक ठहरने की इजाजत नहीं मिली। छटीकरा मार्ग स्थित प्रेममंदिर पर बुधवार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच गए थे। मंदिर प्रबंधन ने मुख्य मार्ग पर ही श्रद्धालुओं की एंट्री के लिए गोले बना रखे थे। इन गोलों पर लाइन लगाकर श्रद्धालु अपने नंबर का इंतजार करने लगे। मंदिर के पट खुले तो श्रद्धालुओं को स्क्रीनिंग और सैनेटाइजेशन के बाद मंदिर में प्रवेश मिला। मंदिर प्रवक्ता अजय त्रिपाठी ने बताया श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए अनुमति मिल गई है। लेकिन कोविड-19 की गाइड लाइन के कारण मंदिर परिसर में अधिक देर उन्हें रुकने नहीं दिया जा रहा। ताकि किसी तरह से भी गाइड लाइन का पालन करने में दिक्कत न हो। पहले दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता मंदिर में दर्शन करने को लग गया। हिन्दुस्थान समाचार /महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in