कोरोना से प्रयागराज में हुई पांचवीं मौत
कोरोना से प्रयागराज में हुई पांचवीं मौत

कोरोना से प्रयागराज में हुई पांचवीं मौत

प्रयागराज, 11 जून (हि.स)। प्रयागराज में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा तेजी के साथ बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ मौत के आकड़ों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। गुरूवार देर शाम प्रयागराज में पांचवी मौत हो गई। कोविड अस्पताल स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती 27 वर्षीय युवक की मौत महज तीन दिनां के अन्दर हो गयी। कोरांव थानाक्षेत्र के अर्न्तगत पथरताल का रहने वाला युवक आठ जून को बुखार की शिकायत लेकर लेबल थ्री अस्पताल पहुंचा था, जहां सन्देह के आधार पर उसे भर्ती कर लिया गया था। वहीं युवक की स्थिति तेजी से बिगड़ने लगी। मोती लाल नेहरू के प्रधानाचार्य की मानें तो युवक की स्थिति 8 जून की शाम से ही बिगड़ गयी थी उसे वेटिंलेटर पर रखा गया था। उन्होंने बताया कि युवक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। 9 जून की शाम को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी और गुरूवार दोपहर करीब 2.30 बजे युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से प्रशासन के पैरों तले जमीन खिसक गयी। प्रशासन ने आनन फानन में कोरांव के पथरताल गांव को सील कर दिया। जनपद कोविड नोडल डाक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि युवक 5 जून को लखनऊ से लौटा था जिसके बाद से उसकी तबियत बिगड़ी थी। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in