कोरोना से नहीं, हृदयगति रूकने से हुई थी रामलाल राही की मृत्यु- मुख्य चिकित्सा अधीक्षक
कोरोना से नहीं, हृदयगति रूकने से हुई थी रामलाल राही की मृत्यु- मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

कोरोना से नहीं, हृदयगति रूकने से हुई थी रामलाल राही की मृत्यु- मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

सीतापुर,15 दिसम्बर,(हि.स.)। पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री रामलाल राही की मौत कोरोना से नहीं बल्कि हृदयगति के रुक जाने से हुई थी। जिला अस्पताल में हुई उनकी मौत को कोरोना से होना बता व प्रचारित किया गया था। इसके बाद उनके विधायक पुत्र सुरेश राही ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाने पर स्वास्थ्य महकमा बैकफुट पर आ गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके अग्रवाल ने विधायक सुरेश राही की प्रेसवार्ता के दो दिन बाद मंगलवार को एक पत्र जारी करते हुए लिखा है कि "बाबू जी" राम लाल राही की मृत्यु पर हृदय से असीम दुख एवं शोक संवदेना व्यक्त करते हुये जनपद वासियों को अवगत कराना है कि रामलाल राही की मृत्यु कोरोना से नहीं हुई हैं। बाबू जी की मृत्यु अचानक हुए हृदयघात से हुई है। उन्होंने पत्र के माध्यम से यह भी जनता को अवगत कराया है कि स्वर्गीय रामलाल राही या उनके परिवार के सम्पर्क में आये किसी भी व्यक्ति को कोरोना होने की कोई सम्भावना नहीं है। सीटी वैल्यू अगर 24 प्रतिशत से अधिक तो नहीं फैलता संक्रमण जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके अग्रवाल ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि श्री राही की मौत कोरोना से नहीं हुई थी। कोरोना रिपोर्ट में अगर सीटी वैल्यू 24 प्रतिशत से ज्यादा होती है तो संक्रमण नहीं फैलता है। इसके अलावा उनके परिवार में भी सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। श्री राही की बाईपास सर्जरी भी हो चुकी थी, उन्हें डायबिटीज की भी समस्या थी। इसलिए उनकी मौत कोरोना से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से ही हुई थी। अगर भूल हुई है तो हम क्षमा करते हैं : विधायक सुरेश राही इस संबंध में विधायक सुरेश राही ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि स्वास्थ्य विभाग अथवा जिला अस्पताल प्रबंधन से कोई गलती अथवा भूल हुई है तो हम उन्हें क्षमा कर देंगे। मेरे पिता ने कभी किसी से किसी भी प्रकार का द्वेष नहीं रखा और न ही किसी से व्यक्तिगत रंजिश। उन्होंने हमेशा सबको क्षमा ही किया था। परंतु उनकी मौत को कोरोना से प्रचारित करवा कर मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा गिराने की कोशिश की गई। इसके बावजूद भी अगर स्वास्थ विभाग अपनी गलती स्वीकार करता है तो हम उन्हें क्षमा करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in