कोरोना से जूझ रहे गरीब और बेसहारा पीड़ितों को निशुल्क दवा और चिकित्सा सुविधा मिलेगी
कोरोना से जूझ रहे गरीब और बेसहारा पीड़ितों को निशुल्क दवा और चिकित्सा सुविधा मिलेगी

कोरोना से जूझ रहे गरीब और बेसहारा पीड़ितों को निशुल्क दवा और चिकित्सा सुविधा मिलेगी

- केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने डीएम से मिलकर सौंपा मदद का ब्लू प्रिन्ट गाजियाबाद,28 जुलाई(हि. स.)। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे गरीब और बेसहारा लोगों को केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन निशुल्क चिकित्सा और दवा उपलब्ध करायेगी। एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को जिलाधिकारी डा.अजयशंकर पांडेय से मिला और इस वैश्विक बीमारी से जूझ रहे लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का ब्लू प्रिन्ट सौंपा। एसोसिएशन के पदाधिकारी राजीव त्यागी और राजदेव त्यागी ने जिलाअधिकारी को बताया कि पीड़ित लोगों को एसोसिएशन ने सभी प्रकार की दवा व अन्य चिकित्सा सुविधा अपने खर्चे से मुहैया कराने का फैसला किया है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस समय पूरा देश इस मुसिबत से गुजर रहा है। ऐसी परिस्थितियों में सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इससे पीड़ितों का हौसला बढ़ रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले यहां के औद्योगिक संगठनों ने भी जिलाधिकारी से भेंटकर गरीब व बेसहारा पीड़ितों के मुफ्त इलाज के खर्च को वहन करने का भरोसा दिया था। गाजियाबाद में इस समय बड़ी संख्या में इस बीमारी से लोग अस्पतालों में जूझ रहे हैं। जिलाधिकारी डा. अजय शंकर पान्डेय ने बताया कि जो लोग कोरोना से पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं वे लोग मुझसे सीधे सम्पर्क कर सकते हैं या मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा. एनके गुप्ता से सम्पर्क कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए नगर मजिस्टरेट शिवप्रताप शुक्ल को को-आर्डी नेटर बना दिया गया है । हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in