कोरोना से एक की मौत, स्वास्थ्यकर्मी, दो बंदी समेत 23 संक्रमित मिले
कोरोना से एक की मौत, स्वास्थ्यकर्मी, दो बंदी समेत 23 संक्रमित मिले

कोरोना से एक की मौत, स्वास्थ्यकर्मी, दो बंदी समेत 23 संक्रमित मिले

28 को वार्ड से मिली छुट्टी 1584 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया मीरजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। कोरोना से संक्रमित पड़री निवासी एक व्यक्ति की रविवार की रात होम आइसोलेट के दौरान मौत हो गई। वहीं जिला चिकित्सालय के एक स्वास्थ्य कर्मी, 39वीं वाहिनी पीएसी परिसर की एक महिला तथा अस्थाई जेल का दो बंदी समेत 23 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। सभी को नगर के बसही स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। परिवार को क्वारंटाइन करते हुए उनका सैंपल लिया गया। 28 संक्रमित समेत 1432 की रिपोर्ट निगेटिव आने पर ठीक हुए लोगों को वार्ड से छोड़ दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 1584 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया। मृतक 70 वर्षीय पड़री थाना क्षेत्र के एक गुरुखली का निवासी था। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। मंडलीय चिकित्सालय में जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसको इलाज के लिए बीएचयू भेजा जा रहा था लेकिन परिजन नहीं ले गए। रविवार की रात अचानक तबीयत अधिक खराब होने पर दम तोड़ दिया। पॉजिटिव पाए गए लोगों में बढ़ौली गुरुसंडी, जिवती संडवा गुरुसंडी, जिला चिकित्सालय, सबरी भैसहिया टोला, गौरा बिसेन पड़री, के स्वास्थ्य कर्मचारी समेत एक एक पुरुष शामिल है। सरावा कछवां के एक पुरुष एक महिला, कठवइया विजयपुर के पांच पुरुष एक महिला, गोड़सर पांडेयपुर की एक महिला, दामोदर कछवां के एक पुुरुष 39वीं वाहिनी पीएसी की एक महिला भी संक्रमित मिली। इसी प्रकार नीबी फतहां, डगमगपुर के एक एक पुरुष, अस्थाई जेल चुनार के दो बंदी, उसका दुबार लालगंज की एक महिला, गनेशगंज के एक पुरुष, महामलपुर के एक पुरुष भी संक्रमित मिले है। 28 ने कोरोना को हराया, मिली वार्ड से छुट्टी ठीक हुए 28 लोगों में चुनार सीमेंट फैैक्ट्री, जंगीरोड के दो-दो पुुरुष, सीएचसी कछवां की महिला कर्मचारी, 39वीं वाहिनी पीएसी के पांच जवान, पांडेयपुर भरूहना की एक महिला शामिल है। वहीं तिलठी चील्ह के एक पुरुष, सुंदरपुर जमुई चुनार की एक महिला, इंद्रवार हलिया, महुवरिया, धारा जमालपुर, कलना गहरवार विजयपुर, सिविल लाइन मोर्चाघर के एक एक पुरुष भी स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही पुरानी दशमी व अन्य जनपद के दस लोग ठीक हुए है। 1690 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1690 पहुंच तक पहुच गई। इसमें 1411 लोग ठीक हो चुके हैं। 26 लोगों की अबतक कोरोना से मौत हो चुकी है। वर्तमान में 253 केस एक्टिव है। वहीं 64 हजार 811 के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें 63 हजार 191 की रिपोर्ट आ चुकी है। 1620 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in