कोरोना संक्रमित मरीज को बचाने के लिये युवक ने प्लाज्मा किया दान
कोरोना संक्रमित मरीज को बचाने के लिये युवक ने प्लाज्मा किया दान

कोरोना संक्रमित मरीज को बचाने के लिये युवक ने प्लाज्मा किया दान

हमीरपुर, 17 सितम्बर (हि.स.)। हमीरपुर में कोरोना से संक्रमित एक मरीज को बचाने के लिये एक युवक ने कानपुर की रीजेन्सी हास्पिटल पहुंचकर प्लाज्मा दान किया है। इस युवक के जज्बे को यहां बुन्देलखंड ब्लड बैंक समिति ने सलाम किया है। पहली मर्तबा कोरोना संक्रमित को प्लाज्मा दान कर इंसानियत की मिसाल कायम की है। बुन्देलखंड ब्लड बैंक समिति के जिलाध्यक्ष अशोक निषाद गुरु ने गुरुवार को शाम बताया कि हमीरपुर के एक राशन विक्रेता के पिता कोरोना संक्रमण के कारण रीजेन्सी हास्पिटल में भर्ती है। वहां के डाक्टरों ने प्लाज्मा थिरेपी कराने की सलाह दी। इस पर हमीरपुर शहर में प्लाज्मा के लिये लोगों की तलाश करायी गयी। शहर के रमेड़ी मुहाल निवासी धीरज कुमार द्विवेदी ने कोरोना संक्रमित मरीज को बचाने के लिये प्लाज्मा दान करने का फैसला किया और 65 किमी दूर कानपुर रीजेन्सी पहुंचकर उसने हंसते हुये प्लाज्मा दान कर दिया। प्लाज्मा थिरेपी के बाद अब मरीज की हालत में सुधार देखा जा रहा है। इस युवक के जज्बे को राशन विक्रेता के परिवार और ब्लड बैंक समिति ने सलाम किया है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in