कोरोना संक्रमित की कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग में ट्रैवल हिस्ट्री का भी रखें विशेष ध्यान: के.बालाजी
कोरोना संक्रमित की कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग में ट्रैवल हिस्ट्री का भी रखें विशेष ध्यान: के.बालाजी

कोरोना संक्रमित की कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग में ट्रैवल हिस्ट्री का भी रखें विशेष ध्यान: के.बालाजी

मेरठ, 23 नवम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कोरोना संक्रमित मरीज की कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग में ट्रैवल हिस्ट्री का भी विशेष ध्यान रखा जाए। बचत भवन सभागार में सोमवार को कोरोना महामारी के नियंत्रण की जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग व सक्रिय केस सर्चिंग प्रभावी ढंग से की जाए। किसी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने पर उसके कार्यस्थल, आस-पड़ोस व ट्रैवल हिस्ट्री आदि बिन्दुओं को देखते हुए कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की जाए। मरीज के कार्यस्थल को प्रोटोकाॅल के अनुसार सेनेटाइज कराया जाए और कार्यस्थल में मरीज के साथ कार्य करने वालों, उसके आस-पडोस के लोगों व ट्रैवल हिस्ट्री को जानकर स्क्रीनिंग की जाए। 17 से 27 नवम्बर तक चलाए जा रहे घर-घर सर्वे अभियान को ईमानदारी व गुणवत्तापरक ढंग से किया जाए। लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क का उपयोग करने को प्रेरित किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने कहा कि कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व सुभाष चन्द्र प्रजापति, एडीएम नगर अजय तिवारी, एसडीएम सदर संदीप भागिया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संदीप श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट एसके सिंह, सीएमओ डाॅ. राजकुमार, डाॅ.अशोक तालियान, डाॅ. पीपी सिंह आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in