कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये इण्टर कालेज बना अस्थायी जेल

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये इण्टर कालेज बना अस्थायी जेल
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये इण्टर कालेज बना अस्थायी जेल

नये बंदियों को 14 दिनों रखने के बाद ही भेजा जायेगा कारागार हमीरपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। जिला जेल में 44 बंदियों के कोरोना संक्रमित होने पर रविवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से कारागार का निरीक्षण कर नये बंदियों के लिये अस्थायी जेल में रखने का निर्देश दिया है। नये बंदियों के लिये स्थानीय सरदार पटेल बालिका इण्टर कालेज को अस्थायी जेल में तब्दील किया गया है। जिला जेल में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बंदियों में कोरोना संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोकने के मद्देनजर सीएमओ के साथ तत्काल बैठक कर सभी बंदियों की जांच कराने के साथ ही संक्रमित बंदियों का इलाज शुरू कराने का निर्देश दिया। कहा कि कोरोना संक्रमित बंदियों को अलग बैरकों में रखा जाये। इन्हें समय-समय पर दवायें देने के साथ ही नियमित जांच भी की जाये। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के साथ सरदार पटेल इण्टर कालेज स्थित अस्थायी जेल का भी निरीक्षण कर निर्देश दिया। उन्होंने अस्थायी जेल में सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिये अब बंदियों को सीधे जिला जेल नहीं भेजा जायेगा। बंदियों को पहले 14 दिनों तक अस्थायी जेल में रखा जायेगा। कोरोना जांच के बाद ही बंदियों को 14 दिन बाद जिला कारागार भेजा जायेगा। कोविड-19 के हास्पिटल में भर्ती बंदियों की डीएम ने ली खबर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुमेरपुर कस्बे में कोविड-19 से सम्बद्ध राजकीय पालीटेक्निक का निरीक्षण किया। कहा कि डाक्टर समय-समय पर विजिट करे। मरीजों के पान मसाला गुटखा खाकर इधर उदर थूकने पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने हास्पिटल में भर्ती विचाराधीन बंदियों से किसी के मिलने पर रोक लगाते हुये कहा कि बंदियों को मोबाइल फोन आदि नहीं मिलना चाहिये। इनकी सुरक्षा के मद्देनजर सभी को विशेष नजर रखनी होगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव व सीएमओ डॉ.आरके सचान व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in