कोरोना प्रोटोकॉल का अस्थाई जेलों में नहीं हुआ पालन, डीजी जेल ने लिखा पत्र
कोरोना प्रोटोकॉल का अस्थाई जेलों में नहीं हुआ पालन, डीजी जेल ने लिखा पत्र

कोरोना प्रोटोकॉल का अस्थाई जेलों में नहीं हुआ पालन, डीजी जेल ने लिखा पत्र

लखनऊ, 29 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश की अस्थाई जेलों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन ठीक तरह से नहीं हुआ है। इसी कारण स्थाई जेलों में भी कोरोना संक्रमण के मामले काफी बढ़ गए हैं। इसे लेकर पुलिस महानिदेशक कारागार (डीजी)आनंद कुमार ने चिंता व्यक्त की है और मंगलवार को सभी जिलाधिकारी व पुलिस कप्तानों को पत्र लिखा है। डीजी जेल ने अपने पत्र में लिखा है कि कुछ जिलों की जेलों बंदियों का कोरोना टेस्ट बहुत कम हुआ है जबकि अधिक से अधिक टेस्टिंग से ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इसी तरह कुछ जिलों में अस्थाई जेलों में बंद बंदियों को निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किए बिना मुख्य जेलों में भेज दिया गया,जिससे मुख्य जेलों में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। प्रोटोकॉल की अनदेखी से अस्थाई जेल जिस उद्देश्य से बनाई गई थी, उसे आघात पहुंचा है। डीजी जेल ने जनपद बलिया, झांसी, इटावा और बस्ती की जेलों की बैरक एल-1 को कोविड-19 अस्पताल के रूप में चिह्नित करने और यहां दो सौ से अधिक बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को रखने की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस तरह की व्यवस्था अन्य जेलों में भी होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि बलिया जेल में कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों को रखा गया था जिनकी रिपोर्ट दस दिन में निगेटिव आ गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in