कोरोना पर भारी पड़ा मुहम्मदी जुलूस, इस्लामिक झंडे फहराकर हुई तकरीर
कोरोना पर भारी पड़ा मुहम्मदी जुलूस, इस्लामिक झंडे फहराकर हुई तकरीर

कोरोना पर भारी पड़ा मुहम्मदी जुलूस, इस्लामिक झंडे फहराकर हुई तकरीर

-दोपहर से शाम तक सड़कों पर जुलूस में फहराया गया तिरंगा, जमकर नाचे युवक हमीरपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। कोरोना संक्रमण काल में शुक्रवार को यहां मुहम्मदी जुलूस में इस्लामिक झंडे फहराये गये है वहीं सामाजिक दूरी जुलूस में तार-तार होते देखी गयी। ये जुलूस शाम तक सड़कों पर घूमता रहा। जुलूस को देखते हुये पुलिस प्रशासन ने तगड़े इंतजाम किये थे। वहीं जनपद के कई हिस्सों में मुहम्मदी जुलूस में तिरंगे झंडे फहराये गये। जिले में सैकड़ों सालों से जुलूस ए मुहम्मदी परम्परागत तरीके से निकाला जा रहा हैं लेकिन अबकी बार बदली परिस्थितियों के मद्देनजर इस जुलूस में वाहनों में सवार युवकों ने इस्लामिक झंडों के साथ तिरंगा फहराया। हमीरपुर में दर्जनों मासूम बच्चे भी इस्लामिक लहराते हुये सड़क पर नाचते देखे गये। हमीरपुर शहर में शुक्रवार को 4 बजे पूरे जोशखरोश के साथ मुहम्मदी जुलूस निकाला गया। किंग रोड में एक टोली में शामिल युवकों ने तिरंगा लहराया तो समाजसेवी जलीस खान व अनवर खान ने भी तिरंगा लहराते हुये राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। सुभाष बाजार से निकला गया ये जुलूस पूरे नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुये शाम सुभाष बाजार में समाप्त हो गया। कालपी चौराहा व अमन शहीद में मुहम्मदी जुलूस में हिन्दुओं ने फूल बरसायें वहीं नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद सहित तमाम लोगों ने गुलाब के फूल देकर मुस्लिम युवकों को सद्भावना का संदेश दिया। जिले के सुमेरपुर कस्बे में भी मुहम्मद ए जुलूस का हिन्दुओं व नगर उद्योग व्यापार मंडल ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश गुुप्ता सहित तमाम लोगों ने जुलूस में शामिल सभी लोगों को हलुआ वितरित किया। मदरसों के बच्चों ने भी तिरंगा लहराते हुये राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। मौदहा कस्बे में हजारों मुस्लिमों ने मुहम्मदी जुलूस निकालकर तिरंगा लहराया और आपसी भाईचारा और राष्ट्रीयता का संदेश दिया। यहां सीओ और एसडीएम जुलूस में लगातार नजर रखे रहे। मुस्करा, जलालपुर, कुरारा, सरीला व राठ में भी मुहम्मदी जुलूस में तिरंगा फहराया गया। जगह-जगह हिन्दुओं ने जुलूस का स्वागत किया। पैगंबर मुहम्मद साहब के यौमे पैदाइश पर निकला जुलूस मौदहा कस्बा में आज पैगम्बर मुहम्मद साहब के यौमे पैदाइश (ईद ए मिलादुन्नबी) के मौके पर इस्लामिक झंडों की जुलूस निकाला गया साथ ही मस्जिदों में बिजली की सजावट की गई है। हालांकि विगत वर्षों की अपेक्षा इस त्यौहार में कोरोना संक्रमण काल का असर दिखाई दिया है। मौदहा में ईद ए मिलादुन्नबी का जुलूस बहुत ही जोरदार ढंग से निकाला जाता रहा है लेकिन इस वर्ष कोरोना ने सभी त्यौहारों पर अपनी मनहूस उपस्थिति दर्ज कराई है और इसी के चलते त्योहार मनाने के तरीकों को भी बदलना पड़ा है। आज सुबह ईद ए मिलादुन्नबी का बाइक जुलूस कस्बे के अरतरा चौराहा से शुरू हुआ जो कि देवी चौराहा, नेशनल चौराहा, थाना चौराहा, मलीकुंआ से तहसील मार्ग होकर बड़ा चौराहा तक गया यहां से वापस मलीकुंआ होते हुए रहमानिया मार्ग नरहिया से देवी चौराहा होकर पुनः अरतरा चौराहा पर समाप्त हुआ है। इस बाइक जुलूस के दौरान सैकड़ों युवक अपने हाथो में इस्लामिक झंडे के साथ ही तिरंगा झंडे लेकर चल रहे थे। दोपहर बाद लगभग दो बजे दूसरा जुलूस निकाला गया जिसमें सैकड़ों की तादात में बच्चे बूढ़े तथा युवा अपने हांथो में इस्लामिक झंडे लेकर पैदल निकले। यह जुलूस कस्बा के नेशनल चौराहा स्थित जामा मस्जिद से शुरू होकर देवी चौराहा, नरहिया, रहमानिया मार्ग, मलीकुंआ से थाना चौराहा होते हुए पुनः नेशनल चौराहा की जामा मस्जिद में पहुंच कर समाप्त हुआ है। कुछ आकर्षक झंडों को इनाम देकर उत्साह वर्धन किया गया है। हालांकि कोरोना संक्रमण की मनहूसियत के चलते इस वर्ष कस्बे की गलियों और चौराहों पर बिजली की सजावट नहीं हुई जिससे कि लोगों को खासी निराशा का सामना करना पड़ा है। क्योंकि कि मौदहा कस्बे में ईद ए मिलादुन्नबी की बिजली की सजावट को देखने के लिए हर साल हजारों महिलाओं, बच्चों, युवाओं, युवतियों तथा बुजुर्गों का हुजूम उमड़ पड़ता था लेकिन इस वर्ष सजावट न होने से इन्हें निराश होना पड़ा है। हालांकि मस्जिदों के साथ ही लोगों ने अपने घरों में बिजली तथा इस्लामिक झंडों की उम्दा सजावट की थी। मस्जिदों में मिलाद के कार्यक्रम किये गये हैं। ईद ए मिलादुन्नबी के जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय सहित कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/ राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in