कोरोना: किसी समारोह में अब अधिकतम 100 लोग ही हो सकेंगे शामिल
कोरोना: किसी समारोह में अब अधिकतम 100 लोग ही हो सकेंगे शामिल

कोरोना: किसी समारोह में अब अधिकतम 100 लोग ही हो सकेंगे शामिल

नोएडा, 21 नवम्बर (हि.स.)। दिल्ली से सटे नोएडा में आयोजित होने वाले किसी भी कार्यक्रम में अब अधिकतम 100 लोग ही हिस्सा ले सकते हैं। जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने शनिवार के बताया कि जिला गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां पर बीस हजार से अधिक लोग संक्रमित अब तक पाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में संक्रमण रोकने के मद्देनजर जिले में किसी भी समारोह जैसे शादी एवं अन्य कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा व्यक्ति भाग नहीं लेंगे। यह व्यवस्था आउटडोर एवं इंडोर सभी कार्यक्रमों के लिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशों का पालन कराने को कहा गया है। प्रशासनिक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले सभी प्रकार के समारोह, शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रम में यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी कार्यक्रम में 100 से ज्यादा व्यक्ति भाग न ले सकें। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य/दीपक/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in