कोरोना का स्वास्थ्यकर्मियों पर अटैक जारी, डॉक्टर व उनकी बेटियों समेत चार संक्रमित
कोरोना का स्वास्थ्यकर्मियों पर अटैक जारी, डॉक्टर व उनकी बेटियों समेत चार संक्रमित

कोरोना का स्वास्थ्यकर्मियों पर अटैक जारी, डॉक्टर व उनकी बेटियों समेत चार संक्रमित

बांदा, 08 जुलाई(हि.स.)। जनपद में कोरोना का अटैक स्वास्थ्यकर्मियों पर जारी है। आज भी मेडिकल कालेज के एक डॉक्टर व उनकी दो बेटियां संक्रमित पाई गई हैं। जबकि रेलवे का एक कर्मचारी भी ट्रूनेट मशीन में संक्रमित पाया गया है। आज संक्रमित पाए गए चार मरीजों के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या जनपद में 65 पहुंच गई है। मंगलवार को मेडिकल कालेज के वाइस प्रिन्सिपल, एक डॉक्टर व दो स्वास्थ्यकर्मियों समेत पांच लोग संक्रमित पाए गए थे और आज मेडिकल कालेज से तीन और संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है। इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 22 है। इधर, ट्रूनेट मशीन से जांच में अलीगंज निवासी रेलवे का लोको पायलट संक्रमित पाया गया है। इसके पूर्व रेलवे का एक और कर्मचारी संक्रमित पाया गया था। इस तरह अब जनपद में रेलवे और स्वास्थ्य विभाग कोरोना की चपेट में आ गया है। आज संक्रमित पाए गए मरीजों के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने पुष्टि की है। उधर, अलीगंज का एक व्यक्ति संक्रमित पाए जाने पर इस मोहल्ले को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in