कोराना पर नहीं बरतना ढिलाई, पूर्व की भांति सजग रहे सिस्टम : जिलाधिकारी
कोराना पर नहीं बरतना ढिलाई, पूर्व की भांति सजग रहे सिस्टम : जिलाधिकारी

कोराना पर नहीं बरतना ढिलाई, पूर्व की भांति सजग रहे सिस्टम : जिलाधिकारी

- मरीजों की रोजाना जानकारी दें अस्पताल, कंट्रोल रुम से होती रहे मॉनिटरिंग कानपुर, 07 नवम्बर (हि.स.)। कोरोना संक्रमण का ग्राफ भले ही इन दिनों गिरा हो पर आने वाले दिनों में कभी भी तेजी आ सकती है। ऐसे में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतना है और पूर्व की भांति सिस्टम काम करता रहे। इसके साथ ही पहले की तरह सभी कोविड अस्पताल मरीजों की प्रतिदिन जानकारी देते रहें, ताकि कंट्रोल रुम से मॉनिटरिंग होती रहे। यह बातें प्रभारी जिलाधिकारी डा. महेन्द्र कुमार ने रामा मेडिकल कालेज में निरीक्षण के दौरान कहीं। मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी जिलाधिकारी डा. महेन्द्र कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार मिश्रा के साथ शनिवार को रामा मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोरोना की सेकंड वेब के प्रति सजगता और कर्मठता के साथ, बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी पूरी मशीनरी को पूर्व की भांति इसी तरह संचालित करते रहें। समस्त व्यवस्थाएं उसी तरह रहे और किसी भी मरीज को परेशानी न होने पाये। सीसीटीवी कैमरों की फीडिंग नगर निगम कंट्रोल रुम में जाती रहे यह सुनिश्चित किया जाए, ताकि कंट्रोल रुम से भी लगातार मॉनिटरिंग होती रहे। यहां आने वाले मरीजों की संपूर्ण हिस्ट्री रखते हुए उनका गुणवत्तापूर्ण इलाज किया जाए। इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके लिए समस्त मानक के अनुरुप डॉक्टर उपस्थित रहें। अस्पताल में जितने भी बेड खाली हैं उसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला प्रशासन को पूर्व की तरह भेजी जाती रहे और जो भी मरीज आते हैं उनकी रिपोर्ट भी की जाती रहे। उन्होंने कहा कि पूर्व से भी बेहतर व्यवस्था रहें क्योंकि कोरोना की रफ्तार बढ़ सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in