कोतवाली में बीएसएफ के जवान व दरोगा में मारपीट, दरोगा निलम्बित

 कोतवाली में बीएसएफ के जवान व दरोगा में मारपीट, दरोगा निलम्बित
कोतवाली में बीएसएफ के जवान व दरोगा में मारपीट, दरोगा निलम्बित

हमीरपुर, 27 सितम्बर (हि.स.)। मौदहा क्षेत्र में एक मुकदमे में गिरफ्तार कर लाये गये बीएसएफ के एक जवान और उसके परिजनों के साथ कोतवाली में की गयी मारपीट के मामले में रविवार को पुलिस अधीक्षक ने आरोपित एक उपनिरीक्षक को निलम्बित कर जांच के आदेश कर दिये हैं। हालांकि जवान को जेल की सलाखों में करने के बाद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है। मौदहा क्षेत्र के इचौली निवासी एक पत्रकार ने पांच दिन पूर्व कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि मौदहा जाते समय इचौली स्थित रेलवे के अंडर ब्रिज में मौरंग के ओवर लोड ट्रकों से लगे जाम की फोटो लेने से नाराज मौदहा कस्बा निवासी मोहम्मद शाहिद नवाज ने उसका मोबाइल छीन लिया था। साथ ही उसके साथ मारपीट करते हुये लूटपाट की थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ तीन दिन पहले गंभीर धाराओं में एक मुकदमा दर्ज किया था। आरोपित बीएसएफ की 165 बटालियन दिल्ली में आरक्षी के पद पर तैनात है। मुकदमा दर्ज होने के बाद उसने फेसबुक एकाउन्ट पर स्थानीय पत्रकारों की तुलना बाजारु महिला से करते हुये धमकी दी। इतना ही नहीं इसने तहसील में धरना देकर विरोध किया जिस पर पुलिस आरोपित बीएसएफ के जवान को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गयी। कोतवाली परिसर में वह पुलिस से भिड़ गया। पुलिस कर्मियों व जवान में मारपीट हुयी। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। बताते है कि बीएसएफ के जवान और पुलिस में मारपीट का सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक गुलाब सिंह को निलम्बित कर जांच के आदेश दे दिये हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीएसएफ में तैनात जवान यहां मौरंग के ट्रक चलवाता है। इसका विवाद पत्रकारों से हुआ था। हाथापाई करते हुये पत्रकार का कैमरा छीन लिया था, जिस पर इसके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित जवान तहसील परिसर में धरने पर बैठ गया। तहसीलदार की सूचना पर पुलिस उसे पकड़ने गयी तो पुलिस से ही वह उलझ गया। कोतवाली के हवालात में उसे जब बंद किया गया तो हवालात में भी उसने कंबल लेकर आत्महत्या करने का नाटक किया। जवान ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी है। आरोपित जवान के खिलाफ पुलिस से हाथापाई करने का भी एक मुकदमा लिखा गया है। इस बीएसएफ के जवान के बारे में उनके विभाग को सूचना दे दी गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in