कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विवि के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में बीबीएयू के पांच शिक्षक शामिल
कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विवि के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में बीबीएयू के पांच शिक्षक शामिल

कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विवि के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में बीबीएयू के पांच शिक्षक शामिल

-वैज्ञानिकों की सूची में भीमराव अंबेडकर विवि के कुलपति का भी नाम लखनऊ, 09 नवम्बर (हि.स.)। भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह को फार्मोकोलॉजी और फार्मेसी के क्षेत्र में विश्व के सर्वोत्तम वैज्ञानिकों के रूप में पहचान प्राप्त हुई है। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के डॉ0 जॉन पीए लोननिदिस के नेतृत्व में तीन लोगों की टीम के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विश्व के सर्वश्रेष्ठ दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की एक सूची तैयार की गई है। सूची में विवि के कुलपति आचार्य संजय सिंह के साथ पांच अन्य शिक्षकों को भी स्थान प्राप्त हुआ है। विवि के डॉ. जय शंकर सिंह को अगरोनॉमी और एग्रीकल्चर के क्षेत्र में, डॉ. विमल चंद्र पांडेय को एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में, प्रो. राम चंद्रा को एनवायरनमेंटल साइंसेज के क्षेत्र में, डॉ. देवेश कुमार को जनरल केमिस्ट्री के क्षेत्र में और प्रो.बी.एस.भदौरिया को मैकेनिकल इंजीनियरिंग और ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में इस सूची में स्थान प्राप्त हुआ है। इन सभी का चयन उनके रिसर्च पेपर के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन के आधार पर किया गया है। यह स्टडी पब्लिक लाइब्रेरी ऑफ साइंस बायोलॉजी जर्नल में प्रकाशित हुई है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में बनी इस सूची में देश के कुल 1500 वैज्ञानिकों को जगह मिली है। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in