केन्द्र की तर्ज पर योगी सरकार त्यौहारों पर कर्मचारियों को अ​ग्रिम धनराशि देने की तैयारी में
केन्द्र की तर्ज पर योगी सरकार त्यौहारों पर कर्मचारियों को अ​ग्रिम धनराशि देने की तैयारी में

केन्द्र की तर्ज पर योगी सरकार त्यौहारों पर कर्मचारियों को अ​ग्रिम धनराशि देने की तैयारी में

-मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग को दिए योजना तैयार करने के निर्देश लखनऊ, 13 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्र सरकार द्वारा अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को त्यौहारों के मौके पर 10,000 रुपये का ब्याज मुक्त अग्रिम देने का फैसला करने के बाद योगी सरकार भी इस दिशा में कदम उठाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सम्बन्ध में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंगलवार को लोकभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि आगामी पर्वों के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए अग्रिम धनराशि उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है। उन्होंने वित्त विभाग को केन्द्र की तर्ज पर प्रदेश में भी इसी प्रकार की योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस तरह राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी त्यौहारों के मौके पर तोहफा मिलने की सम्भावना है। कोरोना वायरस संकट से प्रभावित अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए त्यौहारी मौसम में निवेश और मांग को बढ़ावा देने के मकसद से केन्द्र सरकार ने यह अहम फैसला किया है। योगी सरकार भी इस राह पर चलने की तैयारी में है। वहीं केन्द्र के निर्णय के मुताबिक 10,000 रुपये का यह अग्रिम प्री-पेड रुपे कार्ड के रूप में होगा। स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम अगले छह महीने के लिए उपलब्ध है। इसे 31 मार्च 2021 तक खर्च करना होगा। कर्मचारियों को इस अग्रिम का भुगतान 10 किस्तों में करना होगा। इस पर सरकार 4,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। वहीं अगर राज्य भी आएं तो 8,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त उपभोक्ता मांग पैदा होगी। माना जा रहा है कि इसी के मद्देनजर केन्द्र की घोषणा के अगले दिन ही मुख्यमंत्री योगी ने वित्त विभाग को इस सम्बन्ध में योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in