कृषि बिलों के विरोध में वामपंथी दलों ने सड़क पर किया प्रदर्शन
कृषि बिलों के विरोध में वामपंथी दलों ने सड़क पर किया प्रदर्शन

कृषि बिलों के विरोध में वामपंथी दलों ने सड़क पर किया प्रदर्शन

-काला कानून की संज्ञा देते हुये कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी हमीरपुर, 25 सितम्बर (हि.स.)। संसद में पारित कृषि बिलों को लेकर शुक्रवार के दिन यहां भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया। कृषि बिलों को किसान विरोधी बताते हुये वामपंथियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन प्रशासन को दिया गया। बता दें कि केन्द्र सरकार ने कृषि नीति से जुड़े तीन बिल संसद में पास कराये है। इन बिलों को किसान विरोधी बताते हुये समूचे देश में आन्दोलन जारी है। इतना ही नहीं देश भर के किसान संगठनों ने आज भारत बंद कर सभी जगहों पर धरना प्रदर्शन किया है। इधर मौदहा क्षेत्र के तहसील भवन पहुंचे वामपंथी दलों ने भी इन बिलों के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये इसे काला कानून कहकर वापस लिये जाने की मांग की है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर पहुंच नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार रामानुज शुक्ला को सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि यह बिल किसानों के लिए काला कानून है। इन बिलों की आड़ में यह सरकार कृषि क्षेत्र को कॉर्पाेरेट के हांथों हस्तांतरित कर रही है, जिससे किसान की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो जाएगी और किसान कार्पाेरेटरों के हाथों की कठपुतली बन केवल मजदूर बन कर रह जायेगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली पूर्णतया समाप्त हो जाएगी, कालाबाज़ारी करने वालों व कार्पाेरेटरों को खाद्यान्न एवं खाद्य पदार्थों की जमाखोरी की छूट मिल जाएगी, जिससे इसकी कीमतें सटोरिये मनमाने तरह से बढ़ाएंगे, जिससे देश कि जनता पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। ये कानून भारत की खाद्य सुरक्षा को गंभीर खतरे में डाल देगा। उन्होंने सरकार से तीनों कानून वापस लेने की मांग की है। इसी के साथ किसानों की कर्ज माफी, लागत मूल्य को दोगुना करने, सभी फसलों का समर्थन मूल्य घोषित करने, स्वमीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में जमाल मंसूरी जिला सहसचिव सीपीआई, आरिफ चौधरी नगर अध्यक्ष एआईवाईएफ, रामबाबु कामरेड, राजकुमार, हारून शाह, रामचरण, अरसद खान, अजय सोनकर, कमरुद्दीन सहित लगभग दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे हैं। हमीरपुर में भी किसानों ने बिलों को लेकर विरोध किया है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in