कुशीनगर के राजकीय होटल पथिक निवास में अब मिलेंगी थ्री स्टार सुविधाएं
कुशीनगर के राजकीय होटल पथिक निवास में अब मिलेंगी थ्री स्टार सुविधाएं

कुशीनगर के राजकीय होटल पथिक निवास में अब मिलेंगी थ्री स्टार सुविधाएं

-अंतर्राष्ट्रीय उड़ान से दवाब में आया महकमा कुशीनगर, 26 सितम्बर (हि. स.)। कुशीनगर एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान तय जानकर पर्यटन निगम दवाब में आ गया है। दवाब सैलानियों को थ्री स्टार स्तर सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर है। निगम ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। यानी उड़ान शुरु होने के साथ थ्री स्टार सुविधाएं मिलने लगेंगी। शुक्रवार को इसी क्रम में लखनऊ निगम मुख्यालय से प्रबंधक वर्क्स बीएस मेहता , प्रबंधक संचालन अक्षय नागर व प्रबंधक प्रचार नीरज पाहूजा कुशीनगर पहुंचे और यहां चल रहे अपग्रेडेशन कार्य का निरीक्षण किया। दरअसल अभी तक पथिक निवास में स्टार फ्री सुविधाएं मिलती थी। किन्तु उड़ान शुरू होने से निजी क्षेत्र के होटलों से निगम की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। ऐसे में निगम ने सम्भावना आंककर खुद को अभी से तैयार करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि निगम इस प्रकार की तैयारी कर रहा है कि पथिक निवास यहां आने वाले भारतीय व विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बन जाय। बताया कि 2.16 करोड़ रुपए की लागत से आठ सुइट्स व आठ एसी डीलक्स कमरों का उच्चीकरण अक्टूबर अंत तक पूर्ण हो जाएगा। 16 नान एसी और चार एसी डीलक्स कमरों के उच्चीकरण की योजना बनाई जा रही है। पथिक निवास सहित निगम के सभी होटल सौर ऊर्जा से संचालित होंगे। इसके लिए नेडा सर्वेक्षण का कार्य कर रहा है। बताया पर्यटकों की सुविधा के लिए पथिक निवास परिसर में वर्ल्ड बैंक के सहयोग से प्रो - पूअर टूरिज्म डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत चार करोड़ रुपए की लागत से पर्यटक सूचना केंद्र व विज़िटर सेंटर का निर्माण भी प्रस्तावित है। अधिकारियों के यहां पहुंचने पर प्रबंधक राजेश मणि त्रिपाठी ने सहयोगियों के साथ स्वागत किया। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in