कुशीनगर एयरपोर्ट से पहली उड़ान अंतर्राष्ट्रीय, पीएम के हाथों उद्घाटन सम्भावित
कुशीनगर एयरपोर्ट से पहली उड़ान अंतर्राष्ट्रीय, पीएम के हाथों उद्घाटन सम्भावित

कुशीनगर एयरपोर्ट से पहली उड़ान अंतर्राष्ट्रीय, पीएम के हाथों उद्घाटन सम्भावित

-भारतीय विमान प्राधिकरण ने स्पष्ट की स्थिति कुशीनगर, 23 दिसम्बर (हि.स.)। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली उद्घाटन उड़ान अंतर्राष्ट्रीय ही होगी। पूरी संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण उत्तरी क्षेत्र के निदेशक डीके कामरा ने पत्रकारों के उड़ान सम्बन्धी सवाल पर स्थिति स्पष्ट की। वह बुधवार दिल्ली से कुशीनगर के दौरे पर आए थे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने श्रीलंका सरकार को उड़ान के लिए विधिवत तरीके से आमंत्रित भी कर दिया है। पीएमओ के स्तर लगातार उड़ान को लेकर मॉनिटरिंग हो रही है। पर सब कुछ कोविड-19 की स्थिति के कारण डांवाडोल चल रहे इंटरनेशनल उड़ानों की स्थिति के अनुकूल होने पर निर्भर करेगा। उन्होंने फरवरी 2021 तक उद्घाटन उड़ान की संभावना व्यक्त की। कामरा ने निरीक्षण के बाद बातचीत में बताया कि इस एयरपोर्ट से डोमेस्टिक उड़ान कभी भी शुरू की जा सकती है। इसके लिए डोमेस्टिक टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी व अन्य जरूरी सभी संसाधन मौजूद है। पर उद्घाटन उड़ान के प्रोटोकाल के पूरा हुए बगैर ऐसा नहीं किया जा सकता। निरीक्षण के बाद कामरा ने बैठक कर एक एक बिंदु की समीक्षा की। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण में लेट लतीफी के लिए कार्यदाई संस्था वेस्टर्न आउटडोर के अभियंताओं को फटकार लगाई। अभियंताओं ने वाटर लेबल के उपर रहने व वाटरलॉकिंग की समस्या को निर्माण में देरी की वजह बताई। कामरा ने 30 जनवरी के पूर्व टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने 15 जनवरी तक एटीसी का भी कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम कसया पूर्ण बोरा ने निदेशक डीके कामरा को एयरपोर्ट विस्तार के लिए अतिरिक्त जमीनों के अधिग्रहण की चल रही करवाई में हुई प्रगति की जानकारी दी। कामरा ने रनवे, एटीसी बिल्डिंग, अग्निशमन, एप्रन, पावरहाउस, सुरक्षा आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी, महाप्रबन्धक संजय नारायण, वेस्टर्न आउटडोर के एमडी दलेर सिंह, एटीसी निदेशक सन्तोष मौर्य आदि उपस्थित रहे। विधायक ने कराया जनभावनाओं से अवगत कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने उड़ान को लेकर क्षेत्रीय जनता की भावनाओं से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण उत्तरी क्षेत्र के निदेशक डीके कामरा को अवगत कराया। निदेशक ने विधायक को विभिन्न स्तर पर उड़ान की चल रही तैयारियों से अवगत कराया। विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उड़ान में कोई संशय नहीं है। प्राधिकरण ने अब स्थिति पूरी तरह स्पष्ट कर दी है। प्राधिकरण, सरकार व प्रशासन सभी इस पर गम्भीरता से कार्य कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि उन्होंने निदेशक को बताया कि इस एयरपोर्ट से उड़ान की प्रतीक्षा केवल कुशीनगर जिले के लोग ही नहीं बल्कि पश्चिम बिहार व पूर्वी यूपी की जनता भी कर रही है। 2021 में यूपी में कार्य करने लगेंगे 10 नए एयरपोर्ट डीके कामरा ने बताया कि साल 2021में यूपी के भीतर 10 नए एयरपोर्ट कार्य करने लगेंगे। उन्होंने बताया कि आजमगढ़, बरेली व मयूरपूर, श्रावस्ती, कुशीनगर एयरपोर्ट का कार्य पूरा हो चुका है। जबकि अयोध्या, चित्रकूट, मुरादाबाद में कार्य प्रगति पर है। उड़ान-3 के बाद उड़ान-4 व उड़ान-4बी भी लांच हो गया है। प्राधिकरण बौद्ध सर्किट में हेलीकाप्टर सेवा भी शुरू करने की योजना बना रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in