कुशीनगर एयरपोर्ट : मध्य से 190 मीटर के मानक पर खरा नहीं उतरा रन-वे
कुशीनगर एयरपोर्ट : मध्य से 190 मीटर के मानक पर खरा नहीं उतरा रन-वे

कुशीनगर एयरपोर्ट : मध्य से 190 मीटर के मानक पर खरा नहीं उतरा रन-वे

भूमि की कमी के नौ स्थान चिन्हित, 35 एकड़ भूमि की और दरकार भूमि अधिग्रहण की तैयारियों में जुटा तहसील प्रशासन प्रस्तावित श्रीलंका-कुशीनगर उड़ान पर नहीं पड़ेगा प्रभाव कुशीनगर, 03 सितम्बर (हि.स.)। कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का रन-वे मध्य से चहारदीवारी तक 190 मीटर की दूरी के मानक पर खरा नहीं उतरा है। यह स्थिति कुल नौ जगहों पर चिन्हित की गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की उच्चस्तरीय जांच टीम की रिपोर्ट में यह खुलासा होने के बाद हड़कम्प मच गया है। गैप को भरने के लिए तहसील प्रशासन ने लेखपालों की 25 टीम गठित कर युद्ध स्तर पर सर्वे कराया तो 30-35 एकड़ जमीन की और जरूरत पड़ रही है। जमीन भलुहीमदारी पट्टी और नन्दाछपरा गांव की जमीन व एक दर्जन घर जद में आ रहे हैं। इससे प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय उड़ान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। विस्तार के जद में आ रही जमीनों का अधिग्रहण किया जायेगा। प्रशासन कुल भूमि व मुआवजा का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की तैयारी में जुटा है। कुछ माह पूर्व एएआई की उच्चस्तरीय टीम यहां आई थी। टीम ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के मानक के कई बिंदुओं पर सर्वे किया था। टीम ने रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजा और मानक को पूरा करने के लिए भूमि मुहैया कराने की मांग की थी। बुधवार को प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एयरपोर्ट के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को इस फाल्ट को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। जिसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम पूर्ण बोहरा ने तहसीलदार को निर्देशित किया। लेखपाल ब्रजेश मणि त्रिपाठी व हरिशंकर सिंह के नेतृत्व में 25 टीमें गठित कर गुरुवार को सर्वे पूरा किया गया। अग्निशमन दस्ता तैनात एयरपोर्ट पर स्थाई रूप से अग्निशमन दस्ता गुरुवार को तैनात किया गया। फायर बिग्रेड व्हीकल समेत जवान पर पूर्व में बने फायर बिल्डिंग में रहेंगे। मुख्यमंत्री व केंद्रीय उड्डयन मंत्री आयेंगे छह सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी एयरपोर्ट कार्यों की समीक्षा करने आ रहे हैं। प्रस्तावित उड़ान पर नहीं पड़ेगा प्रभाव एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी ए के द्विवेदी ने बताया कि जमीन अधिग्रहण के नए इश्यू से उड़ान के लिए युद्धस्तर पर चल रही तैयारियों पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि सितम्बर अंत या अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में श्रीलंका से फर्स्ट फ्लाइट आने वाली है। भेजी जा रही रिपोर्ट ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा ने बताया कि रन वे के इर्द गिर्द अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण के लिए भूमि व मुआवजे की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। शासन ने मिले निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। एयरपोर्ट टू फोरलेन सड़क के लिए रिपोर्ट तैयार है। इस सम्बंध में जल्द ही किसानों के साथ बैठक की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in