कुशीनगर एयरपोर्ट पर खुलेगा हाईटेक टूरिस्ट इनफार्मेशन सेंटर
कुशीनगर एयरपोर्ट पर खुलेगा हाईटेक टूरिस्ट इनफार्मेशन सेंटर

कुशीनगर एयरपोर्ट पर खुलेगा हाईटेक टूरिस्ट इनफार्मेशन सेंटर

-पर्यटन विभाग की पहल कुशीनगर, 26 सितम्बर (हि.स.)। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वाराणसी, लखनऊ व प्रयागराज की तरह हाईटेक टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर खुलेगा। पर्यटन विभाग विभाग ने इसकी पहल कर दी है। कई भाषाओं के जानकार कर्मचारी यहां उतरने वाले सैलानियों को पर्यटन से सम्बंधित जानकारियां देने के साथ साथ ब्रोशर, मैप, साहित्य, एप आदि मुहैया करायेंगे। क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को एयरपोर्ट का दौरा कर सेंटर स्थापित करने के लिए भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने एयरपोर्ट ऑथरिटी के उप महाप्रबंधक (नियंत्रक) संजय नारायण से वार्ता भी की। पर्यटक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री व पर्यटन महानिदेशक एन.जी.रवि कुमार के निर्देश पर इनफार्मेशन सेंटर स्थापित करने के लिए भूमि का निरीक्षण किया गया है। पूरी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जायेगी। अनुमति मिलते ही इनफार्मेशन सेंटर बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पर्यटन स्थलों की तस्वींरें भी जगह-जगह लगाई जाएंगी और उन्हें उन स्थलों की ऐतिहासिकता को भी प्रदर्शित किया जाएगा। होटल, आवागमन, पुलिस, अस्पताल आदि की सुविधा समेत अन्य जानकारी भी साझा की जायेगी। विभाग की योजना पर्यटन आधारित ऐसे आधारभूत संसाधनों की स्थापना करने से है, जिससे कुशीनगर में पर्यटकों के ठहराव के दिनों में वृद्धि हो। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के निर्देश पर ही एराइवल बिल्डिंग के पास टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर बनाया जाएगा। इस दौरान पर्यटक सूचना अधिकारी राजेश कुमार भारती समेत अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in