कुल्हैण्डा गांव में आधा दर्जन डेंगू पॉजिटिव
कुल्हैण्डा गांव में आधा दर्जन डेंगू पॉजिटिव

कुल्हैण्डा गांव में आधा दर्जन डेंगू पॉजिटिव

हमीरपुर, 22 सितम्बर (हि.स.)। राठ क्षेत्र के विभिन्न गांवों में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। आज फिर कुल्हैंडा गांव में आधा दर्जन ग्रामीणों में डेंगू के लक्षण पाये गये। गांव में अब तक डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 131 से अधिक हो चुकी है। मंगलवार को कुल्हैंडा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंच कर 62 ग्रामीणों की जांच की। जांच के दौरान आधा दर्जन ग्रामीणों में डेंगू के लक्षण पाये गये। डेंगू से पीड़ित मरीजों को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज झांसी रिफर कर दिया। नौरंगा सीएचसी प्रभारी डा.संतोष मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग टीम ने गांव पहुंच ग्रामीणों की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों को डेंगू से लडने के लिये जागरूक होना जारूरी है। घरों पर गंदा पानी एकत्रित न होने दें। बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। जल्द ही डेंगू पर नियंत्रण किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in