कुपोषित बच्चों को पोषित करने को दिया दुधारु गाय
कुपोषित बच्चों को पोषित करने को दिया दुधारु गाय

कुपोषित बच्चों को पोषित करने को दिया दुधारु गाय

कुपोषित बच्चों को पोषित करने को दिया दुधारु गाय चित्रकूट,16 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश में पहली बार कर्वी ब्लाक के खोही गांव में कुपोषण दूर करने को कुपोषित परिवार को दुधारु अन्ना गौवंश विधायक आनन्द शुक्ला व जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय तथा सीडीओ अमित आसेरी ने भेंट किया। बुधवार को खोही गांव में पोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों के परिवारों को दुधारु गौवंश देने के समारोह में विधायक आनन्द शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना का शुभारम्भ चित्रकूट जिले से हो रहा है। सूबे के मुखिया व राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय की ओर से अभिनन्दन करते हुए विधायक ने कहा कि दुधारु गौवंश से कुपोषित परिवार के बच्चों का भला होगा। जिला प्रशासन ने पिंक कार्ड योजना का लाभ भी दिया है। सरकार ने कुपोषित बच्चों को पोषित करने का काम कर रही है। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में ये योजना लागू की है। शासकीय गौशालाओं से अन्ना दुधारु गौवंशों को कुपोषित बच्चों के परिवारों को गौवंश देकर नौ सौ रुपया प्रतिमाह दिया जायेगा। इससे कुपोषित बच्चे पोषित होने के साथ माता-पिता व परिवार को भी गाय का दूध मिलने से कुपोषण दूर होगा। मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में ये कार्यक्रम आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रधान खोही प्रतिनिधि अरुण त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत कर प्रदेश की पहली अनूठी शुरुआत पर कहा कि गौवंश को ले जाने वाले अच्छे से गौवंश को पालें। गांव के हबीब खान को आवास व भूमि दिलाने की समस्या पर जिलाधिकारी ने आवास का पट्टा आवंटन करने के निर्देश दिये। इस मौके पर प्रधान श्रीमती दिव्या त्रिपाठी, भाजपा नेता राजेश जायसवाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ केपी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रतन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in