कुख्यात योगेश भदौड़ा और रमेश प्रधान की संपत्तियों पर चला बुलडोजर
कुख्यात योगेश भदौड़ा और रमेश प्रधान की संपत्तियों पर चला बुलडोजर

कुख्यात योगेश भदौड़ा और रमेश प्रधान की संपत्तियों पर चला बुलडोजर

मेरठ, 27 सितम्बर(हि.स.)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में जुटी जिले की पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया। इसके तहत रविवार को कुख्यात योगेश भदौड़ा द्वारा रोहटा में कब्जाई गई सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया। वहीं, कुख्यात शराब माफिया रमेश प्रधान की लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर प्रदेश की पुलिस माफियाओं पर शिकंजा कसने में जुटी है। जिसके तहत रविवार को रोहटा में कुख्यात योगेश भदौड़ा द्वारा कब्जा की गई सरकारी तालाब की जमीन को मुक्त कराया गया। यहां बाउंड्री करके योगेश भदौड़ा के परिजनों द्वारा मकान बनवाने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने बुलडोजर की मदद से बाउंड्री के लिए भरी गई नींव को नेस्तनाबूद कर दिया। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम सहित कई थानों की फोर्स और पीएसी भी मौजूद रही। इसी के साथ ब्रह्मपुरी क्षेत्र में कुख्यात शराब माफिया रमेश प्रधान के घर और गाड़ियों को भी पुलिस द्वारा आज जब्त किया गया। एसपी क्राइम रामअर्ज ने बताया कि योगेश भदौड़ा के कब्जे से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन की कीमत लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये है। इस मामले में योगेश के खिलाफ सरकारी संपत्ति कब्जाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, कुख्यात रमेश प्रधान की जब्त की गई संपत्ति की कीमत एक करोड़ से अधिक है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in