किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगी - जिला पंचायत अध्यक्ष
किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगी - जिला पंचायत अध्यक्ष

किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगी - जिला पंचायत अध्यक्ष

- यूएम पावर परियोजना से प्रभावित किसानों के समर्थन में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष औरैया, 12।दिसम्बर (हि.स.)। यूएम पावर प्लांट से प्रभावित नाराज किसानों के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह शनिवार पहुंचे। उन्होंने उनकी भूमि का चार गुना आज की दर से मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी, जब तक परियोजना से जुड़े अधिकारी व प्रदेश, जिला प्रशासन मिल कर भुगतान पहले नहीं करता तब तक वह चार दीवारी या उसके आगे उद्योग धन्धों से जुड़े काम नहीं होने देंगे। उन्होंने परियोजना परिसर में किसानों द्वारा टेन्ट लगा कर बनाये गये मंच से कहा कि पुरूष—महिला, उनके परिवार के लोग से अपने सामने चार दीवारी के दर्जनों खम्भे उखड़ाने के साथ ही तन, मन, धन से हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि वह चाहे पद पर रहे या न रहे किसानों की दिन—रात चौबीस घंटे सहायता के लिए तैयार है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने आगामी पंचायत चुनाव में उनके बताए प्रत्याशी को जिताने के लिए वोट करने की मांग की। इससे पहले किसान सुघर सिंह राजपूत, कमलेश कुमार, सुदामा प्रसाद, घनश्याम कुशवाहा, लाल सिंह, अभय राम राजपूत, चन्द प्रकाश आदि ने प्रतिवेदन देकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश सरकार व परियोजना प्रबन्ध तंत्र से उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की। जिसकी एक प्रति अध्यक्ष के माध्यम से डीएम को भेज कर समाधान किया। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in