किसानों की आय बेहतर करने को सहकारी बैंकों ऋण देकर बढ़ावा : सहकारिता ग्राम विकास सभापति
किसानों की आय बेहतर करने को सहकारी बैंकों ऋण देकर बढ़ावा : सहकारिता ग्राम विकास सभापति

किसानों की आय बेहतर करने को सहकारी बैंकों ऋण देकर बढ़ावा : सहकारिता ग्राम विकास सभापति

- कानपुर मंडल के छह जिलों में तैनात 21 बैंकों के प्रबंधकों और शाखा प्रतिनिधियों की बैठक में लिया गया निर्णय कानपुर, 21 नवम्बर (हि. स.)। किसानों की आय को दोगुना करने के लिय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लगातार नई-नई योजनाएं शुरू कर रहे है। वही किसानों के विकास के लिए वित्तीय सहायता के तहत चल रही राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग वित्तीय विकास निगम योजना की जानकारी करने उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के सभापति संतराज यादव कानपुर पहुंचे। सभापति ने सीएसए के सभागार में कानपुर मंडल के 6 जिलों में तैनात 21 बैंकों के बैंक प्रबंधकों और शाखा प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न की। समीक्षा बैठक के बाद सभापति ने बताया कि किसानों के लिए बहुत सी योजनाएं चल रही हैं। शिक्षा ऋण के साथ-साथ हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, नीली क्रांति, कृषि, डेयरी यहां तक व्यापार में रोजमर्रा के कामों से जुड़े हुए किसान भी अपनी सुविधाओं को पूरा करने के लिए चल रही 16 योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। आने वाले दिनों में सरकार ब्याज में छूट देते हुए ओटीएस की सुविधा भी देने वाली है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in