किसानों और छात्रों के समर्थन में उतरी सपा, कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
किसानों और छात्रों के समर्थन में उतरी सपा, कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

किसानों और छात्रों के समर्थन में उतरी सपा, कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

मेरठ, 21 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश की भाजपा सरकार को किसान और छात्र विरोधी बताते हुए समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को किसानों और छात्रों की समस्याओं को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया। समाजवादी पार्टी के नेता देवेश राणा के साथ कलेक्ट्रेट में धरना दे रहे दर्जनों सपाइयों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। देवेश राणा ने आरोप लगाया कि आईटीआई का निजीकरण करके प्रदेश सरकार गरीब छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। आईटीआई में प्रवेश लेने वाले अधिकांश छात्र किसानों के बेटे होते हैं। ऐसे में यदि आईटीआई का निजीकरण होता है तो गरीब किसानों के बेटे आईटीआई में प्रवेश लेने से वंचित रह जाएंगे। सपा नेता ने आरोप लगाया कि किसानों को भी प्रदेश सरकार ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। पिछले वर्ष के गन्ने का बकाया भुगतान किसानों को अब तक नहीं मिला है। उस पर लगातार बढ़ रहे बिजली और डीजल के रेट किसानों के लिए मुसीबत का सबब बने हैं। वहीं, अब सहकारी समितियों पर यूरिया की कमी ने किसानों की फसलों को भी बर्बाद करना शुरू कर दिया है। सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में इन सभी समस्याओं के तत्काल समाधान की मांग की। वहीं, चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पर गौर नहीं किया गया तो सपा कार्यकर्ता बड़ा आंदोलन करेंगे। इस मौके पर सचिन कुमार, संजय राणा, कुलवीर चपराणा आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in