किसान आन्दोलन के चलते लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 04 नवम्बर तक निरस्त
किसान आन्दोलन के चलते लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 04 नवम्बर तक निरस्त

किसान आन्दोलन के चलते लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 04 नवम्बर तक निरस्त

लखनऊ, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के चलते 02231 लखनऊ-चंडीगढ़ पूजा स्पेशल ट्रेन 04 नवम्बर तक लखनऊ से निरस्त रहेगी। वहीं चंडीगढ़ से चलने वाली 02232 पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक चंडीगढ़ से निरस्त रहेगी। इसके साथ ही लखनऊ होकर चलने वाली कई और स्पेशल ट्रेनों के निरस्तीकरण का आदेश रेलवे प्रशासन ने आनन-फानन में जारी कर दिया। आदेश के मुताबिक, किसान आन्दोलन की वजह से लखनऊ से चंडीगढ़ के लिए चलने वाली 02231 पूजा स्पेशल ट्रेन गुरुवार से 04 नवम्बर तक लखनऊ से रवाना नहीं होगी। वहीं चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए चलने वाली 02232 पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक चंडीगढ़ से रवाना नहीं होगी। 04998 भठिंडा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक, 04997 वाराणसी- भठिंडा स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक , 04924 चंडीगढ़- गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक , 04923 पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक निरस्त रहेंगी। इसी तरह से 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को, 02588 जम्मूतवी- गोरखपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 31 अक्टूबर को, 05097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को और 05098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ 27 अक्टूबर को रद्द रहेंगी। 03225 चंडीगढ़- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक, 02331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक, 02332 जम्मूतवी- हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक निरस्त कर दी गई हैं। इसके अलावा 03307 धनबाद- फिरोजपुर अब 04 नवम्बर तक अंबाला में निरस्त रहेगी। यह ट्रेन यहां से लखनऊ की ओर आएगी। 04649 जयनगर- अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस और 04673 जयनगर -अमृतसर शहीद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक अंबाला में निरस्त रहेंगी। दोनों स्पेशल ट्रेनें 04 नवम्बर तक अंबाला से ही लखनऊ की ओर रवाना होंगी। 05 नवम्बर को बेगमपुरा स्पेशल ट्रेन और न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल ट्रेन सहारनपुर में ही निरस्त कर दी जाएंगी। यह दोनों स्पेशल ट्रेनें सहारनपुर से ही लखनऊ की ओर चलेंगी। दरअसल कई किसान संगठनों ने अपनी मांगों के लिए चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में बैठक कर ट्रेनों का संचालन बाधित करने की चेतावनी दी है। इसलिए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों केे निरस्तीकरण का आदेश आनन-फानन में जारी कर दिया है। इससे नवरात्रि में यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार /दीपक/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in