कासगंज के स्कूलों की पोषण वाटिका में उगाई जाएंगी हरी सब्जियां
कासगंज के स्कूलों की पोषण वाटिका में उगाई जाएंगी हरी सब्जियां

कासगंज के स्कूलों की पोषण वाटिका में उगाई जाएंगी हरी सब्जियां

- मुख्य विकास अधिकारी ने उपलब्ध कराई जानकारी कासगंज, 26 सितंबर (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि भारत सरकार एवं प्रदेश द्वारा कुपोषण दूर करने के लिये पोषण अभियान चलाया जा रहा है। जनसमुदाय को पोषण सम्बन्धी गतिविधियों में जोड़ते हुये बच्चों एवं किशोर व किशोरियों के उचित पोषण और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिये स्कूलों में पोषण वाटिका बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है। पोषक तत्वों से भरपूर हरी सब्जियां बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाती हैं। इसी के दृष्टिगत शासन के निर्देषानुसार स्कूल न्यूट्रिषन गार्डन योजना के अंतर्गत जिले के समस्त प्राथमिक स्कूलों में पोषण वाटिका लगाकर हरी सब्जियां उगाई जायेंगी। वाटिका की देखभाल खुद बच्चे करेंगे। यहां उगने वाली सब्जियों का प्रयोग स्कूल के मिडडेमील में भी किया जायेगा। शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने बताया पोषण वाटिका का मुख्य उद्देष्य छात्र छात्राओं को मौसमी सब्जियों की उपयोगिता बताना है। सब्जियों में पाये जाने वाले पोषक तत्व प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेड व वसा की मात्रा के सम्बन्ध में बच्चों को जानकारी देकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। पोषण वाटिका में प्रधानाध्यापक की देखरेख में हरी व पोषक सब्जियां ही उगाई जायेंगी। जिससे बच्चों के भोजन की गुणवत्ता सुधरेगी। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी/उप जिलाधिकारी रवेन्द्र कुमार ने बताया कि पोषण माह के अंतर्गत 28 सितम्बर को जिला पोषण कन्वर्जेन्स समिति की बैठक, 29 को कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन तथा 30 सितम्बर को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ ई पोषण चैपाल का आयोजन किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in