काशी की पुरातन काया को प्रधानमंत्री मोदी ने दिया नया कलेवर: योगी
काशी की पुरातन काया को प्रधानमंत्री मोदी ने दिया नया कलेवर: योगी

काशी की पुरातन काया को प्रधानमंत्री मोदी ने दिया नया कलेवर: योगी

लखनऊ, 09 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी (काशी) की पुरातन काया को एक नये कलेवर के साथ दुनिया के सामने पेश किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने काशी को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 614 करोड़ की लागत वाली 30 परियोजनाओं की सौगात दी। वह वर्चुअल माध्यम से नई दिल्ली से पूर्ण हुई परियोजनाओं का लोकार्पण और नई परियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे थे। इस कार्यक्रम में राजधानी लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जुड़े थे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और वाराणसी की विकास परियोजनाओं के लिए उनका आभार भी जताया। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के विकास को लेकर जिस तरह से प्रयासरत हैं, वह अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के साथ वाराणसी की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर रहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से काशी विश्वनाथ धाम आज भव्य रुप में विकसित हो रहा है। प्रधानमंत्री के ही प्रयास से भारतीय संस्कृति और परंपरा को दुनिया में आदर्श के रुप में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस दौरान योगी ने राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं के बारे में भी प्रधानमंत्री को जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, खादी उद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, जलशक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in