कालका इंस्टीट्यूट पर छात्रों का धरना, तालाबंदी करके जमकर किया हंगामा
कालका इंस्टीट्यूट पर छात्रों का धरना, तालाबंदी करके जमकर किया हंगामा

कालका इंस्टीट्यूट पर छात्रों का धरना, तालाबंदी करके जमकर किया हंगामा

मेरठ, 08 सितम्बर (हि.स.)। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित कालका इंस्टीट्यूट पर जीएनएम के 25 छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए छात्रों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। छात्रों ने इंस्टीट्यूट की तालाबंदी करते हुए मुख्य द्वार पर धरना दे दिया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों की सुनवाई का आश्वासन दिया है। छात्र नेता सम्राट मलिक के साथ कई छात्र मंगलवार को कालका इंस्टीट्यूट पर पहुंचे। छात्रों ने इंस्टीट्यूट के मुख्य द्वार पर इंस्टीट्यूट प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया। छात्र नेता सम्राट मलिक ने आरोप लगाया कि इस इंस्टीट्यूट में जीएनएम का कोर्स कर रहे 25 छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। छह महीने पहले इन छात्रों से कोर्स की पूरी फीस जमा करा ली गई। आज तक इनका परीक्षा फॉर्म तक नहीं भरवाया गया है। छात्र नेताओं ने जीएनएम के कोर्स के छात्रों की 25 तारीख से परीक्षाएं कराए जाने अन्यथा उनकी तीन साल की पूरी फीस वापस दिए जाने की मांग की। काफी देर तक सुनवाई ना होने पर गुस्साए छात्रों ने हंगामा करते हुए इंस्टीट्यूट की तालाबंदी कर दी और बाहर धरना देकर बैठ गए। बाद में मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने समस्या के समाधान का आश्वासन देते हुए छात्रों को शांत किया। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in