कानपुर : घनी आबादी क्षेत्र में स्थित प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
कानपुर : घनी आबादी क्षेत्र में स्थित प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक

कानपुर : घनी आबादी क्षेत्र में स्थित प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक

कानपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद के घनी आबादी इलाके वाले बदशाहीनका थाना क्षेत्र अंतर्गत जनरलगंज पंचकूचा वाली गली में बीती देर रात प्लास्टिक के गोदाम में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना मार्केट में फैल गयी। जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुची दमकल की एक के बाद एक तीन गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्लास्टिक गोदाम में लगी आग को बुझाने में सबसे बड़ी परेशानी पतली गली होने के कारण सामने आई। इससे राहत और बचाव कार्य में दमकल कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन दमकल कर्मियों ने हालात की परवाह न करते हुए आग काबू करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। दमकल के अधिकारी सुरेंद्र चौबे के अनुसार, जनरलगंज में जैन मंदिर के सामने अंजली प्लास्टिक के नाम से वैभव जैन की दुकान है और गोदाम पंचकूचा में है। देर रात उनके गोदाम में आग लग गयी। इस पूरी घटना में आश्चर्य कर देने वाली बात यह है कि गोदाम में किसी तरह की कोई बिजली सप्लाई नहीं है। अब ये आग कैसे लगी यह जांच का विषय है। फिलहाल उन्होंने बताया इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वही, दुकान के मालिक वैभव का कहना है कि यह घटना उस समय की है जब वो दुकान बंद कर घर जा चुके थे। आग लगने की सूचना पर वो तत्काल मौके पर पहुचे। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लोगों और दमकल कर्मी बचाव कार्य में जुटे हुए थे। त्योहार को मद्देनजर रखते हुए माल भी काफी मात्रा में एकत्रित किया हुआ था। आग बुझने के बाद अन्दर की स्थिति देखने के बाद ही नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि आग से लाखों का नुकसान हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in