कानपुर गौशाला दीपावली में अबकी बार बनाएगी पांच लाख दिये
कानपुर गौशाला दीपावली में अबकी बार बनाएगी पांच लाख दिये

कानपुर गौशाला दीपावली में अबकी बार बनाएगी पांच लाख दिये

कानपुर, 08 सितम्बर (हि.स.)। दीपावली के त्योहार को देखते हुए कानपुर गौशाला कमेटी अभी से पंचगव्य की मूर्तियां और दिये बनाने की योजना तैयार कर रही है। मंगलवार को कमेटी की हुई बैठक में तय किया गया कि अबकी बार पांच लाख दिये तैयार करना है। इसके साथ ही पंचगव्य की गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां भी इस बार बढ़ायी जाएंगी। कानपुर गौशाला भौंती के सदस्य एवं विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कमेटी के महामंत्री पुरुषोत्तम तोषनीवाल एवं उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता के साथ गौशाला में पंचगव्य से निर्मित होने वाली गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों की निरीक्षण एवं समीक्षा की। गौशाला के सभी कर्मचारियों के साथ पूरी गौशाला में वर्तमान की प्रस्तुतियों पर बैठकर चर्चा की। पूरे गौशाला में नए सिरे से व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के लिए कार्य योजना पर चर्चा हुई, जिसको अध्यक्ष के पास रखकर और समस्त कमेटी से प्रस्ताव पास करा कर गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि में आवश्यक बड़े कदम उठाए जाएंगे। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल से संपर्क कर उनके द्वारा गौशाला को अपनी निधि द्वारा सहयोग करने का आग्रह किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। इसके साथ ही गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन जी से भी अनुदान को लेकर चर्चा हुई। टेलीफोन से हुई चर्चा में श्याम नंदन जी ने एक लाख की जगह पांच लाख दियों की मांग रखी तथा कानपुर गौशाला में जिन मशीनों के द्वारा गणेश लक्ष्मी आदि मूर्तियों का निर्माण हो रहा है दीपों का निर्माण हो रहा है उनको भी यहां से मांगा गया तथा विधायक ने कहा कि गौशाला के हित में सरकार के साथ बेहतर समन्वय बनाकर कमेटी के पदाधिकारियों और सरकार के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करा कर इस गौशाला को डिवेलप कराने का काम किया जाएगा। गौशाला के निरीक्षण अंतर्गत गायों को गुड़ और चारा आदि खिलाया गया। चर्चा बैठक और कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी एवं पुरुषोत्तम तोषनीवाल महामंत्री एवं सुरेश गुप्ता उपाध्यक्ष तथा वहां के संबंधित कर्मचारी गण उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in