कलक्ट्रेट परिसर में खुले में पड़ी मिली रैपिड एंटीजन टेस्ट किट, मचा हड़कंप
कलक्ट्रेट परिसर में खुले में पड़ी मिली रैपिड एंटीजन टेस्ट किट, मचा हड़कंप

कलक्ट्रेट परिसर में खुले में पड़ी मिली रैपिड एंटीजन टेस्ट किट, मचा हड़कंप

गाजियाबाद, 21 सितम्बर (हि.स.)। जिला मुख्यालय परिसर में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही जिला मुख्यालय परिसर में देखने को मिली। जिला मुख्यालय में बनाये गए कोविड-19 कंट्रोल रूम से चंद कदमों की दूरी पर ही खुले में ही जांच के बाद एंटीजन किट, स्लाइड, टेस्ट स्टीक आदि वेस्ट फेंक दिया गया, जिस जगह पर यह वेस्ट फेंका गया उसके ठीक सामने जिले में कोरोना संक्रमण की मॉनीटिरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी बना हुआ है। जहां से दिन भर में दर्जनों अधिकारी व कर्मचारी गुजरते हैं, लेकिन किसी की भी नजर इस ओर नहीं गई। हाल ही में जिला मुख्यालय परिसर में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शिविर लगाया गया था जिसमें कर्मचारियों की जांच की गई थीं। जांच के बाद टीम ने मेडिकल वेस्ट वहीं पार्क में खुले में फेंक दिया। यहां तक की सुबह सफाई कर्मचारियों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस वेस्ट यूज्ड़ की गई चीजों में मास्क, ग्लव्स, एंटीजन टेस्ट किट, जिस स्टीक से सेंपल लिया जाता है, वह भी शामिल थीं। ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं जिसमें स्वास्थ्य विभाग की बड़े स्तर पर लापरवाही देखने को मिली है। जिले के मसूरी इलाके और जिला एमएमजी अस्पताल में इससे पहले खुले में पीपीई किट देखने को मिली थी जिसके बाद सीएमओ ने जांच की बात कही थी। --- हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली /रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in