कराए गए विकास कार्यों को लेकर जाऊंगा जनता के बीच : रामरतन कुशवाहा
कराए गए विकास कार्यों को लेकर जाऊंगा जनता के बीच : रामरतन कुशवाहा

कराए गए विकास कार्यों को लेकर जाऊंगा जनता के बीच : रामरतन कुशवाहा

ललितपुर,18 सितम्बर (हि.स.)। आगामी 19 सितम्बर को प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने साढ़े तीन वर्ष पूरे करने जा रही है। इन साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में जनपद में शहर के देवगढ़ रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज के अलावा नेहरू नगर चांदमारी क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर किये जाने के लिए कार्य प्रारम्भ हो गये हैं। जनता के लोग प्रशासन के अधिकारियों व पुलिस के रवैये से नाराज दिखायी दिये। सरकार के साढ़े तीन साल के कार्य के सम्बंध में हिन्दुस्थान समाचार के संवाददाता कुन्दन पाल ने सदर विधायक रमेश कुशवाहा के साथ वार्ता कर कार्यकाल के उपलक्ष्य में प्रश्न के जवाब मांगे। हिन्दुस्थान समाचार के पहले प्रश्न साढ़े तीन साल में क्षेत्र के विकास के लिए क्या किया, कुछ बड़ी परियोजनाओं के नाम बतायें जो जमीन पर दिख रही हों। इस प्रश्न का जवाब देते हुए सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि सदर विधान सभा क्षेत्र में 25 वर्षों से खस्ताहाल पड़ी तेरई फाटक से रजपुरा रोड बदहाल पड़ी थी, जिसे बनवाया गया। ललितपुर से देवगढ़ मार्ग का निर्माण कराया। ललितपुर से राजघाट, राजघाट से जखौरा मार्ग का निर्माण कराया। हाल ही में मन्नू पेट्रोल पम्प से शहर तक सड़क मार्ग के निर्माण के लिए टेण्डर प्रक्रिया शीघ्र ही खुलने वाली है। देवगढ़ रेलवे क्राॅसिंग पर सालों से समस्या से जूझ रहे लोगों की सुविधा के लिए ओविरब्रिज के निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया गया है और शीघ्र ही ओवरब्रिज बन जायेगा। दूसरा सवाल पूछा गया कि डेढ़ साल बाद चुनाव हैं, किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाओगे, स्वयं की उपलब्धि लेकर या पार्टी की, इसका जवाब देते हुए सदर विधायक ने कहा कि जनता के बीच में हम अपने द्वारा कराये गये विकास कार्यों के साथ-साथ पार्टी की नीति व रीति के आधार पर जनता के बीच जायेंगे। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ सबके विश्वास को लेकर जनता के बीच में जायेंगे। तीसरे प्रश्न प्रदेश में आपकी पार्टी की व अन्य सरकार के बीच मूलभूत अंतर क्या है का जवाब देते हुए विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी और कांग्रेस, सपा, बसपा की पार्टी में मूलभूत परिवर्तन कांग्रेस पार्टी वर्ग विशेष के आधार पर राजनीति करती है। लोगों में अविश्वास पैदा करके, भ्रान्तियां फैलाकर राजनीति करती हैं। हमारी पार्टी सभी का विकास और विश्वास के आधार पर कार्य करती है। चौथा प्रश्न अयोध्या में शुरू हुआ राम मन्दिर का निर्माण कार्य आगामी विधान सभा चुनाव को कितना प्रभावित करेगा का जवाब देते हुए सदर विधायक ने कहा कि अयोध्या में राम मन्दिर का निर्माण हमारा चुनावी एजेण्डा नहीं था और न ही चुनाव में आज भी है। हमारी सरकार ने इस देश के सुप्रीम कोर्ट ने विगत पांच सौ से सात सौ वर्ष पुरानी समस्या का समाधान सारी विषयवस्तु व साक्ष्य को देखते हुए जनता के साक्ष्य को लेते हुए निर्णय दिया है और राम मन्दिर निर्माण से जो लोग बार-बार राजनैतिक प्रोपोगण्डा तैयार करते थे कि भाजपा कहती कि रामलला आयेंगे हम मन्दिर वहीं बनायेंगे, और लेकिन विपक्ष जोड़ देता था कि तारीख नहीं बतायेंगे। यह गलत नारा था, हम लोग राममलला आयेंगे, मन्दिर वहीं बनायेंगे, यह हमारा नारा था। यह हमारा चुनावी एजेण्डा नहीं है। यह जनता की धार्मिक आस्था का केन्द्र बिन्दु है। इधर जनता से पूछे गये सवालों के जवाब में अधिवक्ता भगवत नारायण ने कहा कि सरकार अच्छा कार्य कर रही है, लेकिन सरकार से प्रशासन के अधिकारी व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही व बेरुखी से जनता परेशान है। समाजसेवी प्रशान्त तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार अच्छा कार्य कर रही है और गुण्डों का प्रदेश से सफाया हो गया या वह प्रदेश छोड़कर चले गये हैं। जनता को अपराधियों से राहत मिली है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in