कमिश्नर के निरीक्षण में चेकडैम के जीर्णाेद्धार के कार्य पास
कमिश्नर के निरीक्षण में चेकडैम के जीर्णाेद्धार के कार्य पास

कमिश्नर के निरीक्षण में चेकडैम के जीर्णाेद्धार के कार्य पास

-अविरल जल अभियान के तहत चेकडैम का कराया गया जीर्णाेद्धार हमीरपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल ने शुक्रवार को मौदहा क्षेत्र के मदारपुर गांव में ग्राम पंचायत निधि से सरसहवा नाले पर बनाये गये चेकडैम का जायजा लिया। चार किमी लम्बे इस चेकडैम में तीन किमी विलुप्त हो गया था जिसके जीर्णाेद्धार के कार्य देख कमिश्नर ने संतोष व्यक्त किया है। मदारपुर गांव में चार किमी लम्बे चेकडैम का निर्माण लाखों की लागत से कराया गया था। इसके जर्जर होने के बाद चेकडैम का जीर्णाेद्धार कराया गया है। चेकडैम में 52 डोह बनाये गये है और तट बंधों पर पौधरोपण भी कराये गये है। कमिश्नर गौरव दयाल ने निरीक्षण करने के बाद नाला, चेकडैम निर्माण से पहले के फोटो भी देखे और मौजूदा में चेकडैम में भरे पानी की गहराई का भी जायजा लिया। ये सभी कार्य कमिश्नर के ड्रीम प्रोजेक्ट अविरल जल अभियान के तहत कराये गये है। कमिश्नर ने गांव में अमरूद के बाग व खेल के मैदान का भी निरीक्षण किया। इसके बाद कमिश्नर ने मुस्करा ब्लाक के कैमोखर गांव में लघु सिंचाई के जरिये निर्मित तालाब का निरीक्षण किया और तालाब के तटबंध पर पौधे रोपित किये। इस मौके पर जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र पाण्डेय, सीडीओ कमलेश कुमार तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in