कटीले तारों में फंसकर बेसहारा गोवंश हुआ जख्मी, ग्रामीणों ने किया हंगामा
कटीले तारों में फंसकर बेसहारा गोवंश हुआ जख्मी, ग्रामीणों ने किया हंगामा

कटीले तारों में फंसकर बेसहारा गोवंश हुआ जख्मी, ग्रामीणों ने किया हंगामा

बड़ौत, 08 जुलाई (हि.स.)। बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र के इदरीशपुर गांव में खेत की बाढ़ में लगे कंटीले तारों में फंसकर बुधवार को एक बेसहारा गोवंश बुरी तरह जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पशु चिकित्सकों से की। लेकिन सूचना के बाद भी पशु चिकित्सकों के न पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा किया। इदरीशपुर कर जंगल में कंटीले तारों में फंसकर एक बेसहारा गोवंश जख्मी हो गया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने बामनौली व बिनौली पशु चिकित्सालय में की गयी। लेकिन जख्मी गोवंश के उपचार कर लिए कोई भी चिकित्सक वहां भीं पहुंचा। इससे नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने खुद ही गोवंश का उपचार किया। ग्रामीणों का आरोप है कि गोवंश के पैर ब्लेड वाले तारों से जख्मी हुए हैं। तीन दिन से गोवंश पैरों के कारण चल भी नहीं पा रहा है। बुधवार को ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बागपत से की। उधर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर खुशीराम ने बताया कि मौके पर पशु चिकित्सकों की टीम भेज दी गई है। जो जख्मी बेसहारा गोवंश का उपचार करेगी। इस मौके पर वरूण, मोहित, गौरव, विरोतक, पंकज, विकास, निशांत, नीटू, अर्जुन, वाशु, राकेश आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव साहनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in