औरैया : शिक्षित नागरिक तैयार करना हम सब का कर्तव्य है - बीएसए
औरैया : शिक्षित नागरिक तैयार करना हम सब का कर्तव्य है - बीएसए

औरैया : शिक्षित नागरिक तैयार करना हम सब का कर्तव्य है - बीएसए

- बीएसए ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय तर्रई में बच्चों को ड्रेस वितरण की औरैया, 08 सितंबर (हि.स.)। मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यायल तर्रई में बच्चों को ड्रेस वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और शिक्षा जीवन का आधार है शिक्षित नागरिक तैयार करना हम सभी का कर्तव्य है। सरकार के द्वारा 1 से 8 तक के बच्चों को निशुल्क ड्रेस,पाठ्य पुस्तकें, जूते, मोजे, स्वेटर,भोजन उपलब्ध कराया जाता है जिससे गरीब तबके के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें। शिक्षकों का कर्तव्य है कि वह बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। इस अवसर पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कप्तान सिंह यादव, खंड शिक्षाधिकारी राजेश सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक और जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अखिलेश चंद्र यादव, सुनील यादव, राकेश राजपूत, गिरीश यादव, पुष्प लता, ज्योति पाल, आकांक्षा, निशा देवी अध्यापक, विद्यालय प्रबंध समिति के राजकुमार नायक आदि उपस्थित रहे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने कक्षा 8 पास कर चुकी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in