औरैया : बेरिकेटिंग सीमा का निर्धारण करने के लिए एसडीएम ने किया निरीक्षण
औरैया : बेरिकेटिंग सीमा का निर्धारण करने के लिए एसडीएम ने किया निरीक्षण

औरैया : बेरिकेटिंग सीमा का निर्धारण करने के लिए एसडीएम ने किया निरीक्षण

औरैया, 09 सितंबर (हि. स.)। भगवतीगंज स्टेशन रोड पर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने बाद कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्र की सीमा निर्धारण में विवाद होने पर एसडीएम औरैया रमेश यादव ने स्थलीय निरीक्षण किया। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ परामर्श के बाद सीमा निर्धारित कर दी गई। रेलवे स्टेशन फफूंद को जाने वाले रास्ते पर स्थित नगर के प्रमुख बाजार भगवतीगंज में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। इसके मद्देनजर यहां पर दो दिनों में बैरीकेडिंग की सीमा निर्धारण में विवाद चल रहा था। मंगलवार को कुछ व्यापारियों ने भेदभाव का आरोप लगाकर एसडीएम औरैया को ज्ञापन दिया था। इसपर बुधवार को एसडीएम रमेश यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि कोरोना संक्रमितों के घरों से दोनों ओर बैरीकेडिंग कर दी गई थी। घोषित कंटेनमेंट जोन के अंदर आने वाले कुछ व्यापारी विद्वेषवश बैरीकेडिंग का दायरा परिधि में न कराके केवल एक ओर 100 मीटर दायरे में बाजार बंद कराने पर उतारू हैं। मांग की कि नियमानुसार परिधि में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करके बैरीकेडिंग कराई जाए। कुछ व्यापारियों ने शहरों की तर्ज पर बाजार होने के कारण केवल कोरोना संक्रमित वाले घर एवं आसपास बैरीकेडिंग कराए जाने की मांग की। ताकि मुख्य बाजार की दुकानें खोली जा सकें। व्यापारियों से काफी विचार के बाद एसडीएम ने बैरीकेडिंग का दायरा कम करने के निर्देश दिए। व्यापार मंडल के जिला सचिव राजेश पोरवाल, महामंत्री राजेश कुमार सोनी, मंत्री नवीन गणेश पोरवाल आदि समेत कई व्यापारी एवं नगर पंचायत लिपिक नरेंद्र सिंह राजावत मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in