औरैया बीएसए की विदाई में हुआ अभिनंदन समारोह
औरैया बीएसए की विदाई में हुआ अभिनंदन समारोह

औरैया बीएसए की विदाई में हुआ अभिनंदन समारोह

- शिक्षकों ने बीएसए के कार्यकाल की प्रशंसा कर स्मृति चिन्ह भेंट किये - यूटा द्वारा आयोजित समारोह में पहुंचे तमाम शिक्षक संगठनों के नेता औरैया, 25 सितंबर (हि. स.)। निवर्तमान बीएसए एसपी सिंह के जिले से प्रमोशन व ट्रांसफर के बाद यूनाइटेड टीचर्स असोसिएशन द्वारा उनका विदाई व अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। शुक्रवार को दिबियापुर के नारायणी मंडप में हुए कार्यक्रम में बीईओ सुधीर कुमार गुप्ता, बीईओ राजेश सिंह व बीईओ यूपी सिंह सहित प्राथमिक व जूनियर शिक्षक संघ के नेता व शिक्षक मौजूद रहे।शिक्षकों ने माल्यार्पण कर, बीईओ व शिक्षिकाओं ने बीएसए को बुके देकर स्वागत किया। शिक्षकों ने बीएसए को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और स्मृति चिन्ह भी भेंट किये। बीएसए एसपी सिंह शिक्षकों द्वारा किये गए स्वागत से अभिभूत हो गए।बीएसए एसपी सिंह ने कहा कि शिक्षक सबसे सम्मान वाला पद है।इसकी गरिमा के अनुरूप वह सदैव शिक्षकों के हित में ही कार्य करते रहे और आगे भी करते रहेंगे। यूटा मंडल अध्यक्ष नीरज राजपूत ने कहा कि निवर्तमान बीएसए का दो वर्ष का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा।शिक्षकों के बीच उन्होंने समानता और सिद्धांत के साथ व्यवहार किया।शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समय पर निपटाया। यूटा जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल ने कहा कि जिले के शिक्षकों द्वारा बीएसए एसपी सिंह को सदैव याद रखा जाएगा।बीएसए द्वारा कार्यालय को भ्रष्टाचार से मुक्त करने हेतु सराहनीय कार्य किया गया। जूनियर शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि जनपद में शुरू की गई यह परंपरा अब बरकरार रखनी चाहिए।बीएसए ने ढाई वर्ष तक शिक्षकों के बीच बहुत अच्छी शैली से कार्य किया। जिले के शिक्षकों की वेतन समस्या को बहुत गंभीरता से निपटाया। जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ विपिन तिवारी ने कहा कि बीएसए ने जिले में सभी संगठनों को एक मंच पर लाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। बीएसए ने ऐसा कोई काम नहीं किया जो विवादित हो या जिस पर उंगली उठाई जा सके। जिले के इतिहास में ऐसा बीएसए अभी तक नहीं आया। बीईओ सुधीर गुप्ता, राजेश सिंह व यूपी सिंह ने कहा कि बीएसए ने जिले में कभी भी तनाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी और सभी बीईओ व शिक्षकों के बीच अच्छा समन्वय बनाया। तीनों बीईओ ने बीएसए के कार्यकाल की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत अवस्थी ने किया।कार्यक्रम में यूटा महामंत्री आलोक बाबू गुप्ता, विनय वर्मा, प्रदीप गुप्ता, शरद कुमार व आशीष त्रिपाठी, जूनियर शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष जसवीर राजपूत, प्राथमिक शिक्षक संघ से अशोक भास्कर, संजय सेंगर व सुनील यादव के अलावा डॉ ओमकान्त राजपूत, भरत यादव, मनोज राठौर, मोहम्मद मुर्शिद, हिमांशु गौतम, प्रशांत लोहिया, नाथूराम कुशवाहा, शिवेंद्र कुशवाहा, संदीप गुप्ता, प्रवीण त्रिपाठी, दीपक गुप्ता, शिवबालक वर्मा, कौशलेंद्र यादव, सुनीता कटियार, मोनिका गुप्ता, सुविधा राजपूत, अनीता राजपूत, कल्पना पोरवाल, संगीता पोरवाल व राधा यादव सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in