औरैया के फतेहपुर लख्खी में आठ कोरोना संकमित मिलने से मचा हड़कंप
औरैया के फतेहपुर लख्खी में आठ कोरोना संकमित मिलने से मचा हड़कंप

औरैया के फतेहपुर लख्खी में आठ कोरोना संकमित मिलने से मचा हड़कंप

औरैया, 21 अगस्त (हि. स.)। जिले के फफूंद थाना के गांव फतेहपुर लख्मी में एक सप्ताह में आठ संक्रमित मरीज मिलने के बाद भी लोगों की आवाजाही कम न होने से ग्रामीणों में दहशत है।ग्राम प्रधान व सचिव ने गांव पहुंचकर सफाई करवाने के बाद पूरे गांव को सेनीटाइज़ करवाया। भाग्यनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत फूटाताल के गांव फतेहपुर लख्मी में एक सप्ताह पहले जामनगर व सूरत से लौटे दो प्रवासी श्रमिक की कोरोना जांच होने पर वो संक्रमित पाए गए।जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके परिजनों का भी सेम्पल लिया जिसमे गुरुवार शाम आयी रिपोर्ट में पांच लोग और संक्रमित निकले जिस पर गांव में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों में दहशत फैल गयी ग्रामीणों ने बताया कि संक्रमित लोग गांव में तमाम घरों और जगहों पर लोगो से मिलते जुलते रहे रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव में दहशत है। शुक्रवार को गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम ने जांच के लिए बीस लोगों के और सेम्पल लिए वहीं ग्राम प्रधान हरीश चंद्र राजपूत व ग्राम पंचायत अधिकारी नन्दराज ने संक्रमित क्षेत्र की बेरिकेटिंग कराकर सफाई करायी और पूरे गांव को सेनीटाइज़ कराया।ग्राम प्रधान ने बताया कि छोटे से गांव में आठ से अधिक संक्रमित मिलने के बाद भी प्रशासन द्वारा गांव को हॉटस्पॉट नही किया गया संक्रमित क्षेत्र में लोगों का आवागमन रोकने के लिए पुलिस भी अभी तक तैनात नही की गयी है।जिससे बेरिकेटिंग होने के बाद भी संक्रमित इलाके के लोग आ जा रहे है अगर उन्हें रोकते है तो वो अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं।जिससे गांव के अन्य मोहल्ले के लोग भी संक्रमण फैलने के डर से दहशत में हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in