औरैया : एटीएम में दीपावली से कैश नहीं, हाथों में कार्ड लेकर ग्राहक भटकर रहे
औरैया : एटीएम में दीपावली से कैश नहीं, हाथों में कार्ड लेकर ग्राहक भटकर रहे

औरैया : एटीएम में दीपावली से कैश नहीं, हाथों में कार्ड लेकर ग्राहक भटकर रहे

— कैश की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने की शिकायत औरैया, 05 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद के कस्बा बेला के में लगे दो एटीएम दीपावली बाद से बंद पड़े हैं। लोग एटीएम बन्द होने से काफी परेशान है। बैंक में भी लंबी लाइन लगी रहती है। आये दिन बैंक में कैश न होने व नेट कनेक्टिविटी न होने के बोर्ड भी लटके रहते हैं, जिससे किसानों व अन्य ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा बेला स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इकलौती शाखा में नेट कनेक्टिविटी न होने से ग्रामीणों को खाली हाथों ही वापस लौटना पड़ा। वही कस्बा में लगे सेंट्रल बैंक व इंडिया नं0 वन एटीएमों के शटर भी पड़े हुए हैं। दोनों एटीएम में दीपावली के बाद से कैश नहीं है। जिससे खाताधारक परेशान है। वही राहगीर भी कैश न मिले से नाखुश है। ग्रामीण प्रदीप गुप्ता, मुकेश गुप्ता, संजय गुप्ता, अमित गुप्ता, दीपू सिंह राजावत, रमेश सक्सेना, नीलकमल दुबे, आशाराम दुबे, नितिन दुवेदी, भूपेंद्र सिंह चौहान, रोहित यादव, बबलू मिश्रा, बृजकिशोर मिश्रा, शीलू कुशवाहा आदि ने बताया कि सेंट्रल बैंक का एटीएम जब से लगा है। तब से उसमें शायद ही है वो सही हो रहा है। वही सहालग का समय है बैंक भी कैश की किल्लत से जूझ रहे हैं। आज जब बैंक में कैश है तब नेट की कनेक्टिविटी नहीं है। कस्बा के कानपुर रोड स्थित इंडिया नम्बर वन के एटीएम पर भी दीवाली के बाद से ताला लगा हुआ है। जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जिलाधिकारी से एटीएम में कैश डलवाये जाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in