औरैया : आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिये चल रहा विशेष अभियान
औरैया : आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिये चल रहा विशेष अभियान

औरैया : आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिये चल रहा विशेष अभियान

- कार्ड से वंचित लाभार्थियों के गांवों में कैंप लगाकर कार्ड बनने शुरू औरैया, 23 दिसम्बर (हि. स.)। आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें पात्र लाभार्थी को पांच लाख रुपये तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलती है। केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक परिवार में आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड पहुंचे। इसके लिए 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभी महज आठ दिन चले अभियान में 1,300 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं । इस काम में सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के साथ ही कोटेदारों से भी मदद ली जा रही है। जबकि आयुष्मान मित्र, एएनएम, आशा कार्यकर्ता के साथ गांवों में पहुंचकर कैंप लगाकर लाभार्थियों के कार्ड एक्टिवेट करने में लगे हैं। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत अभियान में जिले में चिन्हित परिवारों में प्रत्येक लाभार्थी का गोल्डन कार्ड बनाया जाना अतिआवश्यक है। तभी लोगों को योजना का लाभ मिल पाएगा। इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि वंचित परिवारों के कार्ड एक्टिवेशन को लेकर 15 दिसंबर से स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए गांव-गांव कैंप लगाकर कार्ड बनवाने में लगी हुई है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि जिनका नाम सूची में है वो ज़रूर से ज़रूर अपना कार्ड बनवा लें। उन्होंने बताया कि गोल्डन कार्ड हर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में बनाये जा रहे है इसलिए जिन लोगो के अभी तक कार्ड नहीं बनवाये है वह जल्द से जल्द बनवा ले। डॉ. सलभ मोहन, नोडल अधिकारी, आयुष्मान भारत का कहना है कि हर परिवार में एक गोल्डन कार्ड होना जरूरी है। इसके लिए जिले में 25 टीमों को लगाया गया है, जो प्रत्येक ब्लाक में एक दिन में तीन गांवों में शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड बना रहीं हैं। लाभार्थियों को चाहिए कि वह स्वयं नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर गोल्डन कार्ड बनवा लें, तभी योजना का लाभ मिल सकेगा। इसके साथ ही आरोग्य मित्रों द्वारा गॉंव गाँव शिविर लगाकर भी कार्ड बनाये जा रहें हैं। जिला प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ. ज्योतीन्द्र मिश्रा ने बताया कि शासन की तरफ से 15 से 31 दिसंबर तक गोल्डन कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों तथा कॉमन सर्विस केंद्रों के माध्यम से प्रत्येक ब्लाक में प्रतिदिन तीन गांवों में शिविर लगाकर लाभार्थी परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक अभियान के दौरान 1,300 गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in