एसडीएम के नेतृत्व में सीओ-ईओ ने की छापेमारी,पचास किलो प्रतिबंधित पाॅलीथिन जब्त कर किया 23 हजार का जुर्माना
एसडीएम के नेतृत्व में सीओ-ईओ ने की छापेमारी,पचास किलो प्रतिबंधित पाॅलीथिन जब्त कर किया 23 हजार का जुर्माना

एसडीएम के नेतृत्व में सीओ-ईओ ने की छापेमारी,पचास किलो प्रतिबंधित पाॅलीथिन जब्त कर किया 23 हजार का जुर्माना

चित्रकूट,04 जुलाई (हि.स.)। सदर एसडीएम अश्वनी कुमार पाण्डेय की अगुवाई में सीओ सिटी रजनीश कुमार यादव व नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी नरेन्द्र मोहन मिश्रा ने संयुक्त रुप से प्रतिबंधित पाॅलीथिन के खिलाफ नगर में अभियान चलाया। अभियान दौरान पचास किलो प्रतिबंधित पाॅलीथिन जब्त कर 23 हजार रुपये जुर्माना वसूला। शनिवार को सदर एसडीएम अश्वनी कुमार पाण्डेय ने टीम के साथ शहर के सदर रोड, एलआईसी तिराहा व धुस मैदान चैराहा में कई दुकानों में छापेमारी कर प्रतिबंधित पाॅलीथिन जब्त किया। इस दौरान पचास किलो प्रतिबंधित पाॅलीथिन पकड़ी। दुकानदारों से 23 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया। प्रतिबंधित पाॅलीथिन के खिलाफ शुरु हुए अभियान से अवैध कारोबारियों में हडकम्प मचा रहा। छापेमारी टीम में सफाई निरीक्षक कमलाकान्त शुक्ला, राजस्व निरीक्षक लालबहादुर व राजेन्द्र राम तथा पालिका कर्मी शामिल रहे। इस मौके पर ईओ नरेंद्र मोहन मिश्रा ने कहा कि पालीथिन पर प्रतिबंध के आदेश को प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए शनिवार को नगर पालिका की टीम ने नगर क्षेत्र में अभियान चलाया है। इस दौरान नगर के अलग-अलग हिस्सों में छापामार अभियान चला कर करीब पचास किलो पालीथिन जब्त किया। साथ ही संबंधित दुकानदारों पर जुर्माने भी लगाए। अभियान के दौरान हिदायत दी कि पालीथिन का इस्तेमाल पूर्णतः बंद कर दें। दोबारा पकड़े जाने पर भारी जुर्माना का दंड भुगतना होगा। ईओ श्री मिश्र ने कहा कि प्लास्टिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। साथ ही यह पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है, जिसे देखते हुए सरकार ने इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। कहा कि खरीदारी करते समय जूट व कागज की थैलियों को इस्तेमाल में लाएं। इस पर पूर्ण पाबंदी के लिए आगे भी अभियान चलाता रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in