एसएसपी ने बड़ागांव थाने का किया निरीक्षण, थानाध्यक्ष, एसआई लाइन हाजिर
एसएसपी ने बड़ागांव थाने का किया निरीक्षण, थानाध्यक्ष, एसआई लाइन हाजिर

एसएसपी ने बड़ागांव थाने का किया निरीक्षण, थानाध्यक्ष, एसआई लाइन हाजिर

-अभिलेखों के ढ़ंग से रखरखाव न होने पर नाराजगी, विवेचना में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई वाराणसी, 24 सितम्बर (हि.स.)। जिले में कानून व्यवस्था को लेकर लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों,उप निरीक्षकों के खिलाफ एसएसपी अमित पाठक ने सख्त रूख अपना लिया है। गुरूवार को बड़ागांव थाने में पहुंचे एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान विवेचना में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह और एसआई मो0 अहमद के खिलाफ प्रारम्भिक जांच का आदेश देते हुए तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी के एक्शन से पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाने के कार्यालय में रखे अभिलेखों का रख रखाव एवं अभिलेखो का अवलोकन कर अद्यावधिक न किये गये रजिस्टरों को लेकर नाराजगी जताई। थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण भी मांगा । फाइलों के निरीक्षण के दौरान प्रकाश में आये भूमि विवादों के संबंध में बार-बार उनके दिये गये निर्देशों का अनुपालन न होने पर उनका पारा चढ़ गया। महिलाओं सम्बन्धित अपराधों व लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम (पाक्सो एक्ट) जैसे अपराधों को गम्भीरता से न लिये जाने पर उन्होंने थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की। इसी तरह थाने के उप निरीक्षक मो. अहमद द्वारा चैन स्नैचिंग व लूट जैसी घटनाओं के अनावरण व लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण में रूचि न लेने, लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने प्रारम्भिक जांच का आदेश देते हुए एसआई को भी लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी ने वरिष्ठ पर्यवेक्षण अधिकारियों से भी पर्यवेक्षण में लापरवाही को लेकर दो दिन के अन्दर स्पष्टीकरण मांगा है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in