एलएएचएस इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में साक्षी बनी चैम्पियन
एलएएचएस इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में साक्षी बनी चैम्पियन

एलएएचएस इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में साक्षी बनी चैम्पियन

कानपुर, 10 अक्टूबर (हि. स.)। एलएएचएस ग्वालियर की इंटरनेशनल ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट के एंटी चेस मुकाबले में शहर की साक्षी वर्मा चैम्पियन बनी। प्रतियोगिता में क्यूबा, हंगरी, पोलैंड, वेनेजुएला, ईरान, इंडोनेशिया आदि देशों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें जूही निवासी साक्षी वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच राउण्ड के खेल में श्रेष्ठ रहते हुए खिताब जीता। वहीं फिलीपींस की प्रेशियस मल्लारी उपविजेता रही। जबकि ओपेन वर्ग में तमिलनाडु के प्रथम्मना पलानी विजेता रहे। जबकि बालिका वर्ग में गुवाहाटी की शिवांगी प्रिया कश्यप विजेता रही। ये जानकारी कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने दी है। कानपुर की बनी शान साक्षी के परिजनों का कहना कि बेटी की इस जीत से उसने पूरे परिवार का मान बढ़ाया है। लोग कहते है कि बेटे ही श्रेष्ठ होते है लेकिन उनकी बेटी साक्षी ने जीत हासिल कर के अपने आपको सर्वश्रेष्ठ साबित किया है। और उसकी जीत पर गर्व है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in