एयरपोर्ट से विश्व बौद्ध समुदाय का केंद्र बनेगा कुशीनगर : योगी आदित्यनाथ
एयरपोर्ट से विश्व बौद्ध समुदाय का केंद्र बनेगा कुशीनगर : योगी आदित्यनाथ

एयरपोर्ट से विश्व बौद्ध समुदाय का केंद्र बनेगा कुशीनगर : योगी आदित्यनाथ

कुशीनगर, 06 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुशीनगर विश्व बौद्ध समुदाय का केंद्र बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट 20-25 सालों से चली आ रही मांग को स्वीकार अंचल के विकास को नया आयाम दिया है। अगले दो माह में उड़ान शुरू हो जायेगी। मुख्यमंत्री रविवार को एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इस परियोजना के लिए प्रधानमंत्री व नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन वर्ष के भीतर तीन नए एयरपोर्ट मिले हैं। उन्होंने कहा कि कौशाम्बी, कपिलवस्तु, सारनाथ, संकिसा, श्रावस्ती उत्तर प्रदेश के भीतर हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के सैलानी भारत में आते हैं। पर सैलानी उत्तर प्रदेश आएं इसकी चिंता सरकार कर रही और उस अनुरूप व्यवस्था कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट की वजह से सैलानियों की संख्या बढ़ेगी तो इलाके का तेजी से विकास होगा। उन्होंने कुशीनगर में अंतर्राष्ट्रीय बुद्धिस्ट विश्वविद्यालय की भी सम्भावना जताई। एयरपोर्ट व अन्य गतिविधियों के विकास के लिए राज्य सरकार की तरफ से हर सम्भव सहयोग की बात कही। सांसद व विधायक की सराहना की मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के विकास के लिए सांसद विजय दुबे व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी की सराहना की। कहा कि दोनों जनप्रतिनिधि हर मुलाकात में एयरपोर्ट को लेकर मांग करते रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिरिक्त जमीन या सड़क की जमीन के अधिग्रहण में वह इन जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in